ट्रेंडिंग
भारत के हिटमैन रोहित शर्मा को इस नाम से पुकारते है यजुवेंद्र चहल, जानकार आएगी हंसी
By Shubham - Jun 1, 2018 6:34 pm
Views 1
Share Post

भारतीय टीम के शानदार युवा स्पिन गेंदबाज यजुवेंद्र चहल ने एक खुलासा किया है. जिसमे उन्होंने बताया है की वो टीम इंडिया के हिटमैन रोहित शर्मा को किस ख़ास नाम से पुकारते है.

चहल ने ‘ब्रेक फ़ास्ट विद द चैंपियन’ शो में एक इंटरव्यू के दौरान कई रोचक और दिलचस्प बाते कही है. चहल ने अपने इस इंटरव्यू में रोहित शर्मा एक अच्छा दोस्त बताया है. साथ ही चहल ने यह भी बताया है, कि वह रोहित शर्मा को किस नाम से पुकारते है.

‘भारतीय टीम के स्पिन गेंदबाज यजुवेंद्र चहल ने ‘ब्रेक फ़ास्ट विद द चैंपियन’ शो के दौरान अपने इंटरव्यू में एंकर गौरव कपूर को बताया, कि रोहिता’ नाम से पुकारते है रोहित को.

मैं रोहित भाई को रोहिता कहकर पुकारता हूं, लेकिन मैं यह नहीं बताउंगा, कि मैं उन्हें इस नाम से क्यों पुकारता हूं, क्योंकि अगर मैं इसका खुलासा करूँगा तो किसी एक खिलाड़ी को बुरा लग सकता है.

रोहित शर्मा की कप्तानी में अपने आईपीएल डेब्यू को लेकर युजवेंद्र चहल ने कहा,“जिस सीजन मेरा आईपीएल डेब्यू हुआ. उस सीजन हमारे कप्तान रिकी पोंटिंग थे, लेकिन उनका सीजन अच्छा नहीं चल रहा था, तो उन्होंने रेस्ट कर लिया था और उनकी जगह रोहित शर्मा को टीम का नया कप्तान बना दिया गया था.

हम उस समय कोलकाता में थे और रोहित मेरे कमरे में आये और मुझे उन्होंने बताया, कि मैं टीम का नया कप्तान बन गया हूं और आज आप हमारी टीम में खेल रहे है. मैंने उनसे कहा, कि हरभजन और ओझा जैसे अनुभवी स्पिनरों के होते हुए मैं कैसे खेल सकता हूं. इसके बाद रोहित ने कहा यह सब मैं कुछ नहीं जनता हूं आप बस आज हमारी प्लेइंग इलेवन में हो.”

इन दिनों शानदार चल रहा है चहल का करियर

आपकों बता दें, कि युज्वेंद्र चहल ने भारतीय टीम के लिए अबतक कुल 23 वनडे मैच और 21 टी-20 मैच खेल लिए है. जिसमे चहल ने 23 वनडे मैचों में 21.83 की शानदार औसत से 43 विकेट लिए है. वही 21 टी-20 मैचों में चहल ने 18.45 की औसत से 35 विकेट लिए हुए है.