ट्रेंडिंग
मासी की शादी में जमकर नाचती नजर आयी जीवा, देखकर खुद चौक गये पापा महेंद्र सिंह धोनी
By Shubham - Jul 21, 2018 11:36 am
Views 7
Share Post

इंग्लैण्ड दौरे पर वन-डे और टी-20 सीरीज खत्म होने के बाद सभी सीमित ओवर के खिलाड़ी वापस लौट आये है. जिसमे पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी भी शामिल है. ऐसे में दौरे से लौटते ही धोनी अपनी दूसरी ड्यूटी पर लग गये. धोनी हाल ही में पत्नी साक्षी और बेटी जीवा के साथ एक खास समारोह में नजर आए.

Dhoni with Daughter Ziva
Dhoni with Daughter Ziva (Pic Source-google )

दरअसल ये मौका साक्षी की दोस्त और पूर्व एविएशन मिनिस्टर प्रफुट पटेल की बेटी पूर्णा पटेल की शादी का था. इसी साल मार्च में सगाई करने के बाद पूर्णा और बिजनेसमैन नमित सोनी ने कल मुंबई में धूमधाम के साथ शादी की.

CUTEST Picture On Internet Today! @mahi7781 @zivasinghdhoni006 #Dhoni #Ziva Pic Credit : @toiphotogallery

A post shared by MS Dhoni / Mahi7781 (@msdhonifansofficial) on

इस दौरान नन्हीं जीवा अपने फेवरेट मासी की शादी में जमकर नाचती नजर आई. जीवा मां साक्षी के साथ डांस फ्लोर पर दिखीं, वहीं धोनी दूर खड़े होकर जीवा को निहारते दिखे. धोनी फैमली के अलावा पार्थिव पटेल, इरफान पठान, जहीर खान और आरपी सिंह ओए युवराज सिंह भी इस समारोह में नजर आए.

और पढ़िए:- फखर जमां ने दोहरा शतक जड़ने के बाद किया खुलासा, बोले इनके लिए मारा दोहरा

धोनी ने हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में अपने 10,000 रन पूरे किए हैं. इस दौरान साक्षी और जीवा यूके में ही मौजूद थे. 17 जुलाई को सीमित फॉर्मेट सीरीज खत्म होने के बाद भारतीय टीम अब अगस्त में शुरू होने वाली टेस्ट सीरीज की तैयारियां कर रही है. क्रिकेट के लंबे फॉर्मट से संन्यास ले चुके धोनी इस सीरीज का हिस्सा नहीं होगे.