ट्रेंडिंग
फखर जमां ने दोहरा शतक जड़ने के बाद किया खुलासा, बोले इनके लिए मारा दोहरा
By Shubham - Jul 21, 2018 11:01 am
Views 1
Share Post

पाकिस्‍तान और जिम्‍बाब्‍वे के बीच शुक्रवार को बुलावायो में सीरीज का चौथा वनडे मैच खेला गया. जिसमे पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए विशाल स्कोर बनाया. इसके पीछे पाकिस्तान के ओपनर बल्लेबाज फखर जमां की बेहतरीन वन-डे में दोहरा शतक की पारी शामिल थी . ऐसे में फखर पाकिस्तान की तरफ से दोहरा शतक जड़ने वाले पहले बल्लेबाज बने. इसके बाद उन्होंने अपनी इस पारी का श्रेय कोच को दिया.

Pakistan coach Mikki Aruthor
Pakistan coach  Mickey Arthur ( Pic Source-google )

दोहरा शतक जड़ने के बाद फखर ने कहा, “कोच मिकी आर्थर को उनपर भरोसा था कि वो दोहरा शतक जमा सकते हैं और उन्‍हें खुशी है कि उन्‍होंने कोच की डिमांड को पूरा किया”.

आपको बता दे की पाकिस्‍तान और जिम्‍बाब्‍वे के बीच इस मैच में फखर ने 156 गेंदों पर नाबाद 210 रन की पारी खेली. इस तरह फखर वनडे में दोहरा शतक लगाने वाले पाकिस्‍तान के पहले जबकि ओवरऑल छठे बल्‍लेबाज बन गए हैं.

फखर ने अपनी इस शानदार पारी में 24 चौके और 5 छक्‍के लगाए. उन्‍होंने इमाम उल हक के साथ पहले विकेट के लिए 300 से अधिक रन की ओपनिंग साझेदारी की. फखर और इमाम की ये साझेदारी ओपनिंग विकेट के लिए सबसे अधिक है। इस मुकाबले को पाक ने 244 रन से अपने नाम किया.

और पढ़िए:- धोनी के साथ कभी रहे रिलेशनशिप पर बोली ये हसीना, अब मुझे लगता है इस बात का डर

जीत के बाद फखर ने कहा कि आज का दिन उनका था. उन्‍होंने इमाम की भी तारीफ की जिन्‍होंने दूसरे छोर से उनका भरपूर साथ दिया. फखर ने इस दौरान हमवतन पूर्व सलामी बल्‍लेबाज सईद अनवर के 194 रन के रिकॉर्ड को भी पीछे छोड़ दिया.

फखर बोले- दोहरा शतक के लिए था आर्डर 

Fakhar Jmaan
Fakhar-Zaman ( Pic Source-google )

फखर ने कहा, ‘ मैं सईद के रिकॉर्ड के बारे में जानता था. मिकी (आर्थर) ने टॉस से पहले हमें कहा था कि यदि हम टॉस जीतते हैं तो हमें पहले बल्‍लेबाजी करनी होगी. उन्‍होंने मुझे दोहरा शतक लगाने को कहा था. उन्‍होंने दो दिन पहले भी यही बात कही थी.’