ट्रेंडिंग
डोप टेस्ट में फेल होने के कारण खत्म हो सकता है इस पाकिस्तानी खिलाड़ी का कैरियर
By Shubham - Jun 21, 2018 9:28 am
Views 1
Share Post

पाकिस्तान क्रिकेट के लिहाज से एक और बुरी खबर आयी है. जिसके चलते उनके ओपनर बल्लेबाज अहमद शहजाद पर बैन लग सकता है. जी हाँ खबरों के मुताबिक शहजाद अपने डोप टेस्ट में फेल हो गए हैं. जिसकी पुष्टि खुद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने की है.

पीसीबी ने ट्वीट कर कहा, ‘एक खिलाड़ी डोप टेस्ट में प्रतिबंधित पदार्थ लेने की वजह से दोषी पाया गया है. लेकिन आईसीसी के नियम के मुताबिक जब तक सरकार की एंटी डोपिंग एजेंसी के द्वारा कैमिकल रिपोर्ट नहीं आ जाती तक उस खिलाड़ी का नाम उजागर नहीं किया जा सकता. आने वाले एक से दो दिन में जबाव देंगे.’

हालांकि पाकिस्तान की मीडिया रिपोर्ट्स के हवाए से साफ हो गया है कि वो बल्लेबाज़ पाकिस्तान के ओपनर अहमद शहज़ाद हैं.

बैन लग सकता है शहजाद पर 

Shahzad
Ahmad Shahzad ( pic source-google )

डोप टेस्ट में फेल होने के बाद अब शहजाद के क्रिकेटिंग भविष्य पर भी फांसी लग सकती है. आईसीसी के नियम के मुताबिक शहज़ाद पर तीन महीने का बैन लगाया जा सकता है. अहमद शहज़ाद का टेस्ट पाकिस्तान के घरेलू टूर्नामेंट पाकिस्तान कप के दौरान लिया गया था. इस टूर्नामेंट में वो खैबर पख्तुनख्वा की तरफ से खेले थे.

और पढ़िए:- भारतीय टीम के इस पूर्व तेज़ गेंदबाज को मिला मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन में प्रमुख पद

ऐसे में  26 साल के चुके इस बल्लेबाज़ ने पाकिस्तान के लिए 13 टेस्ट, 81 वनडे और 57 अंतरराष्ट्रीय टी20 मैच खेले हैं. शहजाद के लिए खैबर पख्तुनख्वा की तरफ से खेलते हुए ये सीज़न शानदार गुज़रा था. जिसमें उन्होंने 74.40 की शानदार औसत से 372 रन भी बनाए थे.