ट्रेंडिंग
धोनी के साथ कभी रहे रिलेशनशिप पर बोली ये हसीना, अब मुझे लगता है इस बात का डर
By Shubham - Jul 21, 2018 7:28 am
Views 3
Share Post

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के शुरूआती समय में अफेयर के किस्से काफी सुनने को मिलते थे. जिसको लेकर एक मलयालम फिल्म अभिनेत्री लक्ष्मी राय अपने एमएस धोनी के साथ रहे रिश्ते को लेकर एक बात से काफी डर रही है. साल 2008 में दोनों के बीच रिश्ता कायम हुआ मगर ज्यादा दिन नहीं चला. इसी बीच ये अभिनेत्री काफी लाइमलाइट में भी आ गयी थी. हालंकि जल्दी हो दोनों के रिश्तों में दरार आना शुरू हो गयी थी. जिसके बाद दोनों अलग हो गये.

ऐसे में टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए एक साक्षात्कार में राय ने धोनी के साथ अपने रिश्ते के बारे में खुलासा किया है.

Raai-Laxmi
Raai Laxmi ( Pic source-google )

उन्होंने खुलासा किया कि अब यादें उसके लिए एक निशानी बन गई हैं. उन्होंने कहा, कि “मुझे विश्वास था कि धोनी के साथ मेरा रिश्ता दाग जैसा ही रहेगा, जो लंबे समय तक नहीं चलेगा. मुझे आश्चर्य है कि लोग आज भी इस घटना को अभी भी समय-समय पर घसीटते है और रोज नई कहानियां सामने आ रही है.”

लक्ष्मी को डर है कि किसी दिन उनके बच्चे रिश्ते के बारे में पूछेंगे. जब भी धोनी के अतीत के बारे में मीडिया कोई खबर कवर करता है उनसे इस बात को काफी गहराई से लिया जाता है.

और पढ़िए:- अब IPL की तर्ज पर इंगलैंड में खेला जायेगा 100बॉल टूर्नामेंट, एक ओवर में होगी 5 बॉल

“हर बार टीवी चैनल धोनी के अतीत में बताते रहते हैं, वे इसे अपने रिश्ते को लाने के लिए एक मुद्दा बनाते हैं. मुझे लगता है कि किसी दिन भविष्य में मेरे बच्चे इसे टीवी पर देखेंगे और मुझसे इसके बारे में जरूर पूछेंगे.”

31 वर्षीय अभिनेत्री ने यह स्पष्ट कर दिया कि दोनों के बीच कोई मनमुटाव नहीं है और वे अपने-अपने जीवन में काफी खुश है. “मैं उन्हें वास्तव में अच्छी तरह से जानती थी. हम अभी भी एक-दूसरे का सम्मान करते है. इन्होंने साक्षी के साथ शादी कर ली है और अपनी लाइफ इंजॉय कर रहे है. इसका मतलब हमारी कहानी यही ख़त्म होती है मैं अभी बहुत खुश हूं और अपने काम पर ज्यादा फोकस हूँ.”