ट्रेंडिंग
पाकिस्तान की तरफ से वन-डे में दोहरा जमाने वाले पहले बल्लेबाज बने फखर जमां
By Shubham - Jul 20, 2018 12:06 pm
Views 1
Share Post

पाकिस्तानी के सबसे बड़े मैच जीताऊ ओपनर फखर जमां ने जिम्बाब्वे के खिलाफ खेली जा रही वनडे सीरीज में इतिहास रच दिया है. उन्होंने सचिन, सहवाग और रोहित शर्मा की लिस्ट में अपना भी नाम शामिल कर लिया है. जिसके चलते आज पाकिस्तान की तरफ से वनडे क्रिकेट में दोहरा शतक बनाने वाले फखर पहले बल्लेबाज बन गए हैं.

Fakhar Zaman
Fakhar Zaman ( pic source-google )

जिम्बाब्वे के खिलाफ खेली जा रही पांच मैचों की सीरीज के चौथे वनडे में फखर जमां ने शानदार पारी खेलते हुए दोहरा शतक जमाया. इस पारी के साथ ही वह ऐसा करने वाले पहले पाकिस्तानी बल्लेबाज बन गए. इससे पहले सईद अनवर के नाम 194 रन का सर्वाधिक स्कोर दर्ज था. जो की उन्होंने इंडिया के खिलाफ बनाये थे.

फखर ने जिम्बाब्वे के खिलाफ बेहद सधी हुई धीमी शुरुआत की और 51वीं गेंद पर उन्होंने अपना अर्धशतक पूरा किया. वहीं शतक बनाने में फखर ने 92 गेंद का सामना किया. सौ रन की पारी में 11 चौके और एक छक्के लगाए थे. वहीं 150 रन का स्कोर उन्होंने 115 गेंद पर हासिल किया. 148वीं गेंद पर चौका लगाकर फखर ने डबल सेंचुरी पूरी की.

और पढ़िए:- वन-डे में शतक मारने के बाद भी टेस्ट में नहीं चुने जाने से छलका रोहित शर्मा का दर्द

वन-डे इतिहास की बनायी सबसे बड़ी ओपनिंग पार्टनर शिप

Fakhar Zaman
Fakhar Zaman and Imam-ul-Haq ( pic source-google )

इन दोनों ने पहले विकेट के लिए 304 रन जोड़ दिए जो कि सलामी बल्लेबाजों द्वारा बनाई गई सबसे बड़ी साझेदारी है. इससे पहले यह रिकॉर्ड श्रीलंका के उपुल थरंगा और सनथ जयसूर्या के नाम था जिन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 286 रन की साझेदारी की थी.