ट्रेंडिंग
अफगानिस्तान को भूल से भी मत देना टर्निंग ट्रैक – लालचंद राजपूत
By Shubham - Jun 7, 2018 12:19 pm
Views 0
Share Post

इंडियन प्रीमीयर लीग के रंगारंग क्रिकेट के बाद अब समय आ गया है. भारत के सफ़ेद गेंद से लाल गेंद खेलने का. अगले हफ्ते भारत को अफगानिस्तान के खिलाफ ऐतिहासिक टेस्ट मैच खेलना है. जिसको लेकर चर्चा जोरो पर है की अफगानिस्तान के स्पिनर गेंदबाज कुछ भी कर सकते है. उनके पास दो से तीन स्पिनर ऐसे है जिनको अगर टर्निंग पिच मिल गयी तो मैच कब उनकी ओर टर्न हो जाएगा भारत को पता भी नहीं चलेगा.

इसी कड़ी में भारत को 2007 टी-20 विश्वकप जीतने वाले व वर्तमान में जिम्बाब्वे के कोच नियुक्त किये गये लालचंत राजपूत ने भारत को अफगानिस्तान के खिलाफ टेस्ट में टर्निंग ट्रैक ना बनाने की सलाह दी है. उन्होंने यह बात राशिद खान के हालिया आईपीएल 2018 और बांग्लादेश के खिलाफ प्रदर्शन को देखते हुए भारत को चेताया है.

Lalchand-Rajput
Lalchand-Rajput ( pic source-google )

राजपूत ने TOI को दिए एक इंटरव्यू में कहा, ”टर्निंग विकेट पर राशिद खान और भी खतरनाक हो सकते हैं. अगर हमने उनको टर्निंग विकेट दिया तो हम मुश्किल में फंस सकते हैं क्योंकि उनके पास कम से कम तीन अच्छे स्पिन गेंदबाज हैं.”

गौरतलब है कि भारत के खिलाफ खेले जाने वाले इकलौते टेस्ट के लिए अफगानिस्तान की टीम में चार प्रमुख स्पिनर को रखा गया है. जिनमे मुजीब उर रहमान, आमिर हमजा, राशिद खान और जहीर खान जैसे स्पिनर्स शामिल है. मेहमान टीम भारत के स्पिन की मददगार कंडीशन का फायदा उठाने की कोशिश  में है. ऐसे में अगर भारत ने उन्हें टर्निंग ट्रेक बना कर दे दिया तो काफी मुश्किल खड़ी हो सकती है.

Rashid khan ( pic source-google )

जिसके पीछे का कारण उनके प्रमुख गेंदबाज राशिद खान शानदार फॉर्म में हैं और बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए पिछले दो टी-20 में कुल सात विकेट हासिल कर चुके हैं. पहले मैच में उन्होंने तीन जबकि दूसरे में चार विकेट चटकाए थे.  इस तरह अफगानिस्तान ने अपने दोनों ही मैच उनकी शानदार गेंदबाजी के दम पर जीते थे.