आईपीएल 2018
IPL 2018, SRHvs MI: फिर जीत से नदारद रही मुंबई, आखिरी गेंद पर सनराइजर्स ने जीता मैच
By CricShots - Apr 12, 2018 6:17 pm
Views 1
Share Post
Sunrisers Hydrabad won
Sunrisers Hydrabad won

आईपीएल 2018 में गुरुवार को हुए मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने मुंबई इंडियंस को बेहद रोमांचक मुकाबले में 1 विकेट हराकर लगातार दूसरी जीत हासिल की, जबकि मौजूदा चैम्पियन मुंबई इंडियंस की ये लगातार दूसरी हार है। हालांकि मुंबई द्वारा दिए गए 148 रनों के लक्ष्य को हैदराबाद ने आखिरी गेंद पर जीता। आखिरी के ओवर में मैच का रोमांच देखने लायक था लेकिन जीत आखिरकार हैदराबाद के हाथ लगी और मुंबई इंडियंस के स्टार गेंदबाज मयंक की कोशिश बेकार गई।

ऋद्धिमान साहा और शिखर धवन की सलामी जोड़ी ने हैदरबादा को शानदार शुरुआत दी है. धवन ने 18 गेंद पर 34 रन बनाए तो साहा ने 18 गेंद पर 21 रनों की पारी खेली है. दोनों ने मुंबई के चार गेंदबाजों को विकेट के लिए तरसाए रखा. धवन के बल्ले से छह चौके निकल चुके हैं अभी तक तो साहा ने तीन चौके लगाए हैं. हैदराबाद ने पावरप्ले में बिना विकेट गंवाए 56 रन बना लिए हैं।

डीआरएस ने दिलाई दोहरी सफलता

पावरप्ले खत्म होने के बाद सनराइजर्स हैदराबाद को लगातार दो ओवर में दो झटके लगे। पहले मयंक ने साहा को 22 रन के स्कोर पर LBW किया। हालांकि मैदान अंपायर ने आउट नहीं दिया लेकिन कप्तान रोहित ने डीआरएस का सहारा लिया जहां उन्हें आउट करार दिया गया। इसके बाद मुस्तफिजुर ने कप्तान केन विलियमसन को दूसरी सफलता दिलाई। इस बार भी अंपायर ने आउट नहीं दिया और रोहित ने डीआरस का सहारा लिया और उन्हें सफलता मिली।

मयंक की धारदार गेंदबाजी ने जगाई मुंबई की उम्मीद

9वें ओवर में मयंक ने शिखर धवन को आउट कर मुंबई को लगातार तीसरे ओवर में सफलता दिलाई।धवन ने 28 गेंदों का सामना करते हुए 45 रन कती धुआंदार पारी खेली। धवन के बाद मयंक ने मनीष पांडे को आउट करा कर हैदराबाद को चौथा झटका दे दिया है। मयंक यहां भी नहीं रूके साहा,धवन, पाण्डे के बाद उन्होंने शाकिब को अपना चौथा शिकार बनाया। इसके बाद विकेट पतन का सिलसिला जारी रहा।

दीपर हुड्डा बने जीत के हीरो

मुसीबत की घड़ी में दीपक हुड्डा ने मोर्चा संभाल लिया। पावरप्ले के बाद अचानक गिरते विकेट के बीच हुड्डा अकेले विकेट पर डंटे रहे और 25 गेंद पर 32 रनों की नाबाद पारी खेल जीत के नायक बने। बता दें कि अंतिम ओवर में हैदराबाद को 11 रनों की जरूरत थी, बैन कटिंग की पहली गेंद को हुड्डा ने छह रनों के लिए भेज कर फासला कम किया लेकिन कटिंग ने अगली गेंदों पर कोई भी बड़ा शॉट नहीं खेला और एक एक रन लेते लेते दीपक को मदद की। आखिरी गेंद पर हैदराबाद को 1 रनों की जरूरत थी सामने स्टैनलेक थे और उन्होंने चौका लगा कर टीम को रोमांचक जीत दिला दी।