ट्रेंडिंग
भारत बनाम अफगानिस्तान ऐतिहासिक टेस्ट मैच हो सकता है रद्द, जानिये वजह ?
By Shubham - Jun 11, 2018 1:13 pm
Views 0
Share Post

जहां एक तरफ भारत और अफगानिस्तान के बीच ऐतिहासिक टेस्ट मैच को लेकर दोनों देशो की तैयारिया जोरो पर है. वही दूसरी तरफ एक बुरी खबर भी है. बता दे की 14 जून से 18 जून के बीच भारत और अफगानिस्तान के बीच यह मैच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम पर खेला जाना है. ऐसे में खबर है की इसी बीच बेंगलुरु में काफी तेज़ बारिश हो सकती है. जो की मैच में खलल डाल सकती है.

गौरतलब है की बेंगलुरु में इनदिनों जमकर बारिश हो रही है और वहां का मौसम खराब चल रहा है. ऐसे में मौसम विभाग ने जानकारी दी है की 14 जून से 18 जून के बीच भी जमकर बारिश हो सकती है. अगर ऐसा होता है तो ये भी खतरा पैदा हो सकता है की कही मैच रद्द ना करना अपड जाए.

बारिश के कारण अभ्यास सत्र में भी पड़ा है खलल

आपकों बता दें, कि अभ्यास सत्र के दौरान भी बेंगलुरु में बारिश का खलल पड़ रहा है. भारतीय टीम अपने अभ्यास सत्र के पहले दिन निर्धारित समय से 45 मिनट पहले ही अपना अभ्यास को समाप्त करना पड़ा था.

मैदान सुखाने की है जबरदस्त व्यवस्था

bengluru stadium
Bengluru stadium ( pic source-google )

आपकों बता दें, कि बेंगलुरु में मैदान सुखाने की अच्छी व्यवस्था मौजूद है. इस मैदान पर सबएयर सबसरफेस ऐरिएशन एंड वैक्यूम पॉवर्ड ड्रेनेज सिस्टम है. जो सामान्य स्तर की तुलना में 36 गुना तेजी से पानी सूखाता है.

और पढ़िए:- इंग्लैंड दौर पर जाने से पहले भारतीय बल्लेबाजो ने छिलवायें बल्ले, जानिये क्या है वजह ?

अफगानिस्तान की टीम ने भी थोड़ा बहुत अभ्यास इस मैदान पर पहले दिन किया. जिसमे अफगानिस्तान के सभी खिलाड़ियों ने भाग लिया, इस मौके पर राशिद खान और मुजीब उर रहमान भी अभ्यास करने में व्यस्त दिखाई दिए थे.

आपकों बता दें, कि इस मैच में अफगानिस्तान की टीम अपने चार मुख्य हथियार राशिद खान, मुजीब उर रहमान, मोहम्मद नबी व जहीर खान जैसे खतरनाक स्पिनरों के साथ मैदान में उतर सकती है, लेकिन बारिश वाले मौसम में प्सिह पर थोड़ी घास होगी और मिटटी में नमी भी होगी. जिसके चलते स्पिनर के लिए ये पिच मददगार नहीं होने वाली है. ऐसे में अफगानिस्तान को भी अपनी टीम के 11 खिलाड़ियों का चयन काफी सोच समझकर करना होगा.