आईपीएल 2018
IPL 2018: किंग्स XI पंजाब के गेंदबाजों की हुई धुनाई, केकेआर ने 20 ओवर में बनाए 245 रन
By Cricshots Team - May 12, 2018 12:22 pm
Views 1
Share Post
KKR vs KXIP
KKR vs KXIP

किंग्स इलेवन पंजाब और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच आईपीएल सीजन-11 का 44वां मुकाबला इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला जा रहा है। प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदों को बरकरार रखने के लिहाज से अहम इस मुकाबले में कोलकाता नाइटराइडर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए किंग्स XI पंजाब को जीत के लिए 246 रनों का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य दिया। सलामी बल्लेबाज सुनील नरेन आज अपने रंग में दिखे और उनकी ओर से बनाए गए 75 रन की अर्धशतकीय पारी के दमपर केकेआर ने निर्धारित 20 ओवर में 75 रनों का स्कोर खड़ा किया। वहीं पंजाब की तरफ से एकबार एंड्रयू टाई ने शानदार गेंदबाजी और 4 विकेट झटके।

केकेआर की तेज शुरुआत,मुजीब हुए चोटिल

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी केकेआर की तरफ से क्हरिस लिन और सुनील नरेन ने पारी की शुरुआत की। दो ओवर के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स का स्कोर 15 रन था। क्रिस लीन 11 रन और सुनील नरेन 4 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद थे। चौथे ओवर में मुजीब गेंदबाजी करने के लिए आए। मुजीब के ओवर की दूसरी गेंद पर सुनील नरेन ने एक जोरदार शॉट खेला जो सीधे मुजीब उर रहमान के हाथ में लगा, लेकिन मुजीब कैच नहीं लपक पाए और उनके हाथ में चोट भी आ गई। इसके बाद रविचंद्रन अश्विन ने इस ओवर की बाकी बची चार गेंदें डाली। छठे ओवर में कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम को पहला झटका लगा क्रिस लिन के रूप में लगा। एंड्रयू टाय ने लिन को 27 रन के स्कोर पर बोल्ड कर पवेलियन का रास्ता दिखाया। पावर-प्ले में केकेआर का स्कोर 1 विकेट पर 59 रन रहा।

सुनील-उथप्पा ने पारी को संभाला

नरेन ने केवल 26 ही गेंदों पर 50 रन बनाकर सुनील ने इस आईपीएल की अपनी तीसरा अर्धशतक जड़ दिया। सुनील अपनी टीम का स्कोर ओवर तक एक विकेट के नुकसान पर 93 तक पहुंचा दिया था। उनका साथ रॉबिन उथप्पा दे रहे थे। सुनील ने 12वें ओवर तक बल्लेबाजी की और वे 36 गेंदों पर ही 75 रन बनाकर आउट हुए। अपनी इस तूफानी पारी में नरेन ने चार छक्के और 9 चौके लगाए थे और उनका स्ट्राइक रेट 208.33 था। उथप्पा और नरेन के बीच दूसरे विकेट के लिए 75 रन की साझेदारी हुई। नरेन के जाते ही तुरंत उथप्पा भी 12वें ओवर की तीसरे गेंद पर आउट हो गए। उन्होंने 17 गेंदों में 24 रन की पारी खेली।

दिनेश-रसेल ना लाई आंधी

सुनील उथप्पा के बाद कप्तान दिनेश कार्तिक ने भी आंद्र रसेल के साथ टीम के स्कोर को गति देने का काम जारी रखा। इन दोनों बल्लेबाजों ने भी पंजाब के गेंदबाजों की खूब धुनाई की। दगोनों के बीच चौथे विकेट के लिए 76 रन की साझेदारी हुई। दोनों ने मिलकर टीम के स्कोर को 200 क पार पहुंचाया। इस दौरान कप्तान दिनेश कार्तिक के बल्ले से ज्यादातर रन आए। 17वें ओवर की चौथी गेंद पर आंद्रे रसेल को टाई ने अपना शिकार बनाया। रसेल ने 14 गेंदों में 31 रन की तेज पारी खेली। इसके बाद नीतीज राणा भी 11 रन बनाकर चलते बने। वहीं दिनेश कार्तिक ने भी 23 गेंदों में 50 रन की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली जिसमें 5 चौके और 3 छक्के शामिल थे। इसके साक केकेआर ने 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 245 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया जो इस सीजन का सर्वाधिक स्कोर है।