आईपीएल में शनिवार को हुए पहले मुकाबले में दिल्ली डेयरडेविल्स ने हाई स्कोरिंग वाले बेहद रोमांचक मैच में मुंबई इंडियंस को आखिरी गेंद पर 7 विकेट से हराकर इस सीजन की अपनी पहली जीत दर्ज की। 195 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए दिल्ली की टीम ने सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय (91) और विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (47) बेहतरीन पारी के दमपर मुंबई को उसी के होम ग्राउंड पर मात दी।
जेसन-गंभीर ने की धमाकेदार शुरुआत
इससे पहले 195 रनों के चुनौतीपूर्ण लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली डेयरडेविल्स टीम ने धमाकेदार शुरूआत की। ओपनर जोड़ी जैसन रॉय और कप्तान गौतम गंभीर के बीच पहले विकेट के लिए 5 ओवर में 50 रनों की साझेदारी हुई। इसके बाद मुंबई के स्पिनर मुस्ताफिजुर रहमान ने पांचवे ओवर की पहली गेंद पर कप्तान गंभीर को चलता किया। गंभीर 2 चौकों की मदद से 16 गेंदों में 15 रन की पारी खेली।
जेसन-ऋषभ की उम्दा साझेदारी
कप्तान गौतम गंभीर के आउट हो जाने के बाद विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने जेस राय का साथ बखूबी दिया। दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए 69 रनों की बेहतरीन साझेदारी हुई। दिल्ली को दूसरा झटका ऋषभ पंत के रूप में मैच के 12वें में लगा जब कृणाल पांड्या ने उन्हें किरोन पोलार्ड के हाथों कैच आउट करवाया। पंत अर्धशतक लगाने से चूक गए लेकिन उन्होंने 25 गेंदों में 6 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 47 रन बनाए।
अंत तक डटे रहे रॉय और बन गए जीत के हीरो
एक तरफ जहां जेसन रॉय टीम के स्कोर को लगातार बढ़ा रहे थे तो वहीं दूसरी तरफ टीम को ग्लेन मैक्सवेल के रूप में दिल्ली को तीसरा झटका लगा। मैक्सवेल 13 रन बनाकर पवेलियन लौटे। इसके बाद मुबंई को कोई भी गेंदबाज विकेट लेने में सफल नहीं हो पाया। जेसन रॉय ने अपने 91 रन की पारी में 53 गेंद खेलें जिसमें 6 चौके और 6 छक्के शामिल रहे। ये कहना गलत नहीं होगा कि आज मुबंई इंडियंस सिर्फ जेसन रॉय से हार गई। मुंबई इंडियंस की यह सीजन में लगातार तीसरी हार है।