आईपीएल 2018
आईपीएल में भी यो-यो टेस्ट अनिवार्य
By CricShots - Apr 2, 2018 4:16 pm
Views 1
Share Post

इंडियन प्रीमियर लीग अब रन और विकेट लेने तक नहीं सीमीत रहेगा। अब प्लेइंग-11 में खिलाड़ीयों को अपनी जगह बनाने के लिए यो-यो टेस्ट पास करना होगा। यो-यो टेस्ट का मतलब है हर खिलाड़ी को अपनी टीम में जगह बनाने के लिए फिटनेस के निर्धारित माप दंडो पर खरा उतारना होगा। खबरों के मुताबिक चार टीमों ने नीलामी के तुरंत बाद अपने खिलाड़ीयों के तुरंत बाद उनका यो-यो टेस्ट ले लिया है। वहीं बची हुई टीमों ने भी ये भरोसा जताया है । वो भी जल्द ही इस टेस्ट का आयोजन करेगी। इस सूची में कोलकाता ,दिल्ली डेयरडेविल्स और सनराइजर्स हैदराबाद जैसी टीमों का नाम है।

वहीं अगर इस टेस्ट के सबसे पहले आयोजन का बात की जाए तो मुंबई इस सूची में शीर्ष पर है। इस टेस्ट में खिलाड़ीयों को 14.5 सेकंड के पांच लेवल दिए गये थे । जिसमे उन्हें अपने फिट होने का प्रमाण देना था। इस पांच लेवल वाले मुंबई के बाद राजस्थान, पंजाब और बैंगलोर ने बाद में अपनाया।

क्‍या है यो-यो टेस्‍ट
यो-यो टेस्ट पास करने के लिए आपको 16.1 स्कोर चाहिए होता है। इस टेस्ट के दौरान 20 मीटर के दूरी पर कोन को रखा जाता है और सीटे की आवाज सुनते ही इसे जल्द से जल्द छूना पड़ता है। इस दौरान खिलाड़ीयों को 10 सेकेंड का ब्रेक मिलता है। इसमे हर लेवल के बाद गति में बढ़ोतरी की जाती है । स्कोर को तय खिलाड़ीयों के गति के आधार पर किया जाता है।
इसलिए अनिवार्य है यो-यो टेस्ट
आईपीएल एक लिहाजे से अंतराष्ट्रीय प्रतियोगिता है । और ऐसे में जब घरेलू खिलाड़ी अंतराष्ट्रीय स्तर के शीर्ष खिलाड़ीयों के साथ खेलते है तो उसे अपने खेल के साथ उनके फिटनेस लेवल को भी मैच करना पड़ता है। लेकिन इस प्रतियोगिता में हम ऐसी उम्मीद कर सकते हैं की। यहां सब शेर है। और सब शेर से शेर लड़त है तो शेर ही जीतत है।