आईपीएल 2018
IPL 2018: राजस्थान रॉयल्स को 6 विकेट से हराकर अंकतालिका में तीसरे पायदान पर पहुंची कोलकाता नाइटराइडर्स
By Cricshots Team - May 15, 2018 6:05 pm
Views 1
Share Post
Robbin Uthappa, Kolkata Knightriders
Robbin Uthappa, Kolkata Knightriders

आईपाएल में मंगलवार को खेले गए अहम मुकाबले में कोलकाता नाइटराइडर्स ने गेंद और बल्ले से शानदार प्रदर्शन करते हुए राजस्थान रॉयल्स को 6 विकेट से हरा दिया। इस हार के साथ ही राजस्थान की प्लेऑफ में पहुंचने की बाकी की उम्मीदें भी खत्म हो गई। 143 रनों के आसान लक्ष्य का पीछा करते हुए केकेआर ने क्रिस लिन (45) और कप्तान दिनेश कार्तिक की उम्दा नाबाद 41 पारी के बदौलत 18 ओवर में ही अहम जीत हासिल कर ली है। पिछले 3 मैचों से लगातार जीत हासिल करते आ रही राजस्थान की टीम आज पूरे तरीके से बेअसर दिखी। इस जीत के साथ ही केकेआर 7 मैचों में जीत के साथ 14 अंक लेकर अंकतालिका में तीसरे पायजान पर आ गया है। यानी के प्लेऑफ में पहुंचने के लिए उन्हें एक और जीत की जरूरत है।

जवाब में कोलकाता की पारी सुनील नरेन और क्रिस लिन ने शुरू की। कृष्णप्पा गौतम की ओर से फेंके गए पहले ही ओवर में दो छक्‍के और दो चौके जमाए दिए। इस ओवर में 21 रन बने। हालांकि नरेन ज्‍यादा देर नहीं टिके और दूसरे ओवर की दूसरी गेंद पर के.गौतम को कैच थमा बैठे। नरेन ने 7 गेंदों मेंं 21 रन की पारी खेली खेली दो चौके और दो छक्‍के खेले। पारी के चौथे ओवर में उथप्‍पा 4 रन के स्कोर पर स्‍टोक्‍स का शिकार हुए। उथप्पा का कैच राहुल त्रिपाठी से लपका।

पांच ओवर के बाद कोलकाता नाइटराइडर्स का स्‍कोर दो विकेट खोकर 46 रन था। कोलकाता के 50 रन छठे ओवर में पूरे हुए। 9वें ओवर में ईश सोढ़ी ने नीतीश राणा (21) को एलबीडब्‍ल्‍यू करके राजस्‍थान को तीसरी सफलता दिलाई। 10 ओवर के बाद कोलकाता नाइटराइडर्स का स्‍कोर 80/3  रन था। इस समय केकेआर को 10 ओवर में 63 रन की जरूरत थी। केकेआर के 100 रन 13.1 ओवर में लिन के चौके के जरिये पूरे हुए। 16वें ओवर की दूसरी गेंद पर सलामी बल्लेबाज क्रिस लिन 45 रन के स्कोर पर आउट हुए। आखिर में कप्तान दिनेश कार्तिक ने आंद्रे रसेल के साथ मिलकर टीम को जीत दिला दी। दिनेश कार्तिक ने 31 गेंदों में 41 रन की कप्तानी पारी खेली चो वहीं रसेल भी 11 रन पर नाबाद रहे।