आईपीएल में शुक्रवार को राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के मुकाबला खेला गया। इस मुकाबले में चेन्नई के स्टार खिलाड़ी और टी-20 कॅिकेट के स्पेशलिस्ट कहे जाने वाले सुरेश रैना ने इंजरी के बाद वापसी की है। रैना की वैपसी इतने धमाकेदार होगी ये किसी ने सोचा नहीं होगा। चेन्नई की तरफ से खेलते हुए रैना ने 29 गेंदों में 46 रनों की पारी खेली और सबके जता दिया क्यों उन्हें टी-20 क्रिकेट का स्पेशलिस्ट कहा जाता है।
रैना ने बेन स्टोक्स को बनाया मुख्य शिकार
सुरेश रैना ने पुणे के एमसीए स्टेडियम में खेले जा रहे मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स के स्टार ऑलराउंडर और आईपीएल के सबसे महंगे खिलाड़ी में से एक बेन स्टोक्स को अपना शिकार बनाया। एक समय ऐसा आया जब रैना ने स्टोक्स को अपना शिकार बनाया। उन्होंने बेन स्टोक्स के ओवर में लगातार 4 गेंदों पर 4 चौके ठोक डाले। रैना के इस खिले हुए रूप को देखकर और बेन स्टोक्स के उड़े हुए रूप को देखकर नॉन स्ट्राइकर एंड पर मौजूद शेन वॉटसन को हंसी छूट गई।