आईपीएल 2018
IPL 2018: इस खास उपलब्धि को हासिल करने से 64 रन दूर हैं हेनरी क्रिस गेल
By Cricshots Team - May 8, 2018 1:52 pm
Views 6
Share Post
chris gayle
chris gayle

आईपीएल 11 में अब से कुछ ही देर में राजस्थान रॉयल्स का मुकाबला किंग्स XI पंजाब से उनके होम ग्राउंड जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जाना है। एक तरफ जहां पंजाब जीत हासिल करके खुद को प्लेऑफ में पहुंचने के और पास लाएगा तो वहीं लगातार तीन हार से परेशान राजस्थान के लिए ये जीत टूर्नामेंट में बने रहने के लिहाज से ये मुकाबला काफी अहम होगा। वहीं निजी प्रदर्शन के मामले में किंग्स XI पंजाब के धाकड़ बल्लेबाज क्रिस गेल के भी ये मुकाबला अहम है।

क्यों अहम है क्रिस के लिए ये मैच?

राजस्थान के खिलाफ ये मुकाबला काफी क्रिस गेल के  लिए एक नई उपलब्धि लेकर आ सकता है क्योंकि अगर क्रिस का बल्ला आज चला तो डेविड वॉर्नर के बाद 4,000 रन बनाने वाले वो दूसरे विदेशी खिलाड़ी बन सकते हैं। गेल ने आईपीएल में अब तक 107 मैच में 42 की औसत से 3,936 रन बनाए हैं। इस मैच में यदि वे 64 रन और बना लेते हैं तो 4000 का आंकड़ा छू सकते है।

इन खिलाड़ियों के नाम दर्ज है आईपीएल में 4000 रन बनाने की उपलब्धि

गेल और डेविड वॉर्नर को छोड़ दे तो आईपीएल में जिन खिलाड़ी ने 4000 का आंकड़ा पार किया है उनमें 4 भारतीय खिलाड़ियों का नाम शामिल है। अब तक आईपीएल में विराट कोहली- 4814 रन, सुरेश रैना- 4801 रन, रोहित शर्मा- 4438 रन, गौतम गंभीर- 4217 रन और रॉबिन उथप्पा- 4037  के चार हजार रन पूरे हो चुके हैं जबकि एकमात्र विदेशी खिलाड़ी डेविड वॉर्नर डेविड वॉर्नर ने 4014 रन बनाए है। हालांकि गेल के पास इन सभी खिलाड़ियों से कम पारी में ये मुकाम हासिल करने का मौका होगा।