आईपीएल 2018
IPL 2018, SRHvsRR: आज हैदराबाद की भिड़ंत राजस्थान रॉयल्स से, जाने किसका पलड़ा भारी
By CricShots - Apr 9, 2018 8:40 am
Views 7
Share Post
SRHvsRR
SRHvsRR

आज होगी दो नए कप्तानों की भिड़ंत

आईपीएल 11 में सोमवार को दो साल के बैन के बाद राजस्थान रॉयल्स की टीम सनराइजर्स हैदराबाद से भिड़ने जा रही है। यह मैच सोमवार रात 8 बजे से हैदराबाद के होमग्राउंड राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों टीमें नए कप्तान के साथ इस सीजन की शुरुआत करेंगी। गौरतलब है कि बॉल टैम्परिंग विवाद में फंसने की वजह से ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर की जगह कीवी कप्तान  केन विलियम्सन हैदराबाद की कमान संभाल रहे हैं जबकि राजस्थान रॉयल्स ने  स्टीव स्मिथ की जगह अजिंक्य रहाणे को टीम का कप्तान बनाया है। विलियम्सन को न्यूजीलैंड की कप्तानी का अनुभव है लेकिन रहाणे के लिए ये बतौर कैप्टन पहला मैच होगा।

जोस के साथ स्टोक्स

राजस्थान की टीम में यूं तो कई पुराने सितारे शामिल हैं लेकिन इंग्लिश बल्लेबाज जोस बटलर और ऑलराउंडर बेन स्टोक्स पर सबकी निगाहें होंगी। इसके अलावा स्मिथ की जगह टीम से जुड़े साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज हेनरिक्स क्लासेन पर भी निगाहें रहेंगी। भारतीय खिलिड़यों में कप्तान रहाणे के अलावा राहुल त्रिपाठी से उम्मीदें होंगी जबकि गेंदबाजी में जयदेव उनादकट से अच्छे प्रदर्शन की आशा की जा सकती है जिन्हें नीलामी में अच्छी रकम मिली है।

वॉर्नर की कमी कौन पूरी करेगा

डेविड वॉर्नर सनराइजर्स के कप्तान ही नहीं बल्कि धुंआधार बल्लेबाजी भी करते थे। ऐसे में अब उनकी कमी को पूरा करने का जिम्मा कप्तान विलियम्सन के अलावा शिखर धवन और मनीष पांडे जैसे बल्लेबाजों पर होगा। गेंदबाजी में टीम के पास भुवनेश्वर कुमार, राशिद खान और युवा टी नटराजन पर निगाहें होंगी।

दोनों टीमों

राजस्थान रॉयल्स – अजिंक्य रहाणे (कप्तान),आर्यमान बिरला, मिधुन एस, स्टुअर्ट बिन्नी,श्रेयस गोपाल, अनुरीत सिंह, जयदेव उनादकट, अंकित शर्मा, धवल कुलकर्णी, डार्ची शॉर्ट, जोस बटलर,बेन स्टोक्स, बेन लाफलिन, जतिन सक्सेना,गौवतथम कृष्णअप्पा, संजू सैमसन, राहुल त्रिपाठी, प्रशांत चोपड़ा, दुश्मंथा चमीरा, जोफ्रा आर्चर, जहीर खान, महिपाल लोमरोर, हेनरिक क्लासेन।

सनराइजर्स हैदराबाद- केन विलियमसन (कप्तान), मोहम्मद नबी, ऋधिमान साहा, संदीप शर्मा, कार्लोस ब्रैथवेट, मेहदी हसन, बिली स्टैनलेक, शिखर धवन, मनीष पांडे, श्रीवत्स गोस्वामी, यूसुफ पठान, सिद्धार्थ कौल, सचिन बेबी, बिपुल शर्मा, शाकिब अल हसन, रिकी भुई, बेसिल थंपी, तन्मय अग्रवाल, राशिद खान,टी नटराजन, सैय्यद खलील अहमद, भुवनेश्वर कुमार, दीपक हुडा, सिद्धार्थ कौल।