आईपीएल 2018
IPL 2018:- मुंबई इंडियंस डूब गयी आईपीएल के समुंदर में, नहीं चला कोई भी बल्लेबाज
By Shubham - May 20, 2018 3:11 pm
Views 0
Share Post

गत चैंपियन मुंबई इंडियंस आईपीएल के 11वें सीजन में प्लेऑफसे बाहर हो गयी है. दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ निर्णायक मुकाबले में मुंबई को 11 रनों से हार का सामना करना पड़ा. दिल्ली के 174 रनों के जवाब में मुंबई की टीम 19.3 ओवर में 163 रन बनाकर ऑल आउट हो गई. दिल्ली की जीत में स्पिन गेंदबाजों का अहम योगदान रहा.

मुंबई के इस तरह हारने के बाद प्ले ऑफ में पहुंचने वाली चौथी टीम का फैसला चेन्नई सुपर किंग्स और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच होने वाले मुकाबले से होगा. हालाकि किंग्स को इस मैच को हर हाल में 53 रन से ज्यादा से जीत दर्ज करना होगा. अगर वो ऐसा करने में नाकाम रही तो राजस्थान प्ले ऑफ में पहुंच जाएगी.

मुंबई को पहले ही ओवर में लगा पहला झटका. संदीप लामिछाने का बाउंड्री और छक्के से स्वागत करने वाले सूर्यकुमार यादव(12) चौथी गेंद को मिड ऑन पर हवा में खेला जिसे शंकर ने शानदार कैच लपक कर उन्हें चलता किया. पहले विकेट के गिरने के बाद मुंबई ने दो ओवर में सिर्फ चार रन जोड़े.

इसके बाद 51 पर दो विकेट गिरने के बाद पोलार्ड मैदान पर आए लेकिन मुंबई बैकफुट पर जाती दिखने लगी थी. लुईस अपने अर्द्धशतक से चूक गए और 48 रन की पारी खेलने के बाद अमित मिश्रा की गेंद पर स्टंप हो गए. मुंबई ने 74 रन पर अपने तीन विकेट गंवा दिए थे.

मुंबई की उम्मीदों को बड़ा झटका उस वक्त लगा जब पोलार्ड संदीप की गेंद को बाउंड्री से बाहर नहीं भेज पाए और मैक्सवेल ने बोल्ट के साथ मिलकर मुंबई को 74 रन पर चौथा झटका दे दिया. बाउंड्री लगाने के बाद क्रुणाल भी संदीप की गेंद पर कैच थमा बैठे.

इसके कुछ ही समय बाद चोटिल कप्तान रोहित शर्मा( रोहित फील्डिंग के वक्त कंधा चोटिल कर बैठे थे और बल्लेबाजी के लिए भी नीचे उतरे) और हार्दिक पांड्या के ऊपर थी पांड्या ने कुछ शानदार शॉट लगाए और 13वें ओवर में टीम का शतक पूरा किया. 47 रनों की साझेदारी कर जब रोहित(13) और पांड्या जीत की उम्मीद को जगा रहे थे उसी वक्त रोहित के शॉट को मैक्सवेल-बोल्ट की जोड़ी ने एक और शानदार कैच लेकर मुंबई की उम्मीदों को तगड़ा झटका दिया. अगले ओवर में पांड्या अमित मिश्रा की गेंद को हवा में खेल अपना विकेट गंवा बैठे. पांड्या के साथ मुंबई की उम्मीदें भी पवेलियन लौट गई.

हालांकि बेन कटिंग(20 गेंद 37 रन) ने अंत में कुछ अच्छे शॉट लगाए. मगर नाकामयाब रहे.अंतिम ओवर में मुंबई को 18 रनों की दरकार थी जिसमे वह सिर्फ 7 रन ही बना सकी. इस तरह मुंबई अपनी 11 रनों से शर्मनाक हार के साथ आईपीएल-11 से अब बाहर हो गयी है.