आईपीएल 2018
दिल्ली के कप्तान गौतम गंभीर ने कप्तानी के बाद अब नीलामी की रकम न लेने का किया ऐलान
By Shubham - Apr 25, 2018 3:41 pm
Views 1
Share Post

आईपीएल-11 सीजन में आज काफी बड़ा दिन था. जिसमे दिल्ली के कप्तान अगुतम गंभीर ने एक के बाद एक बड़े फैसले लिए. गंभीर ने आज टीम के साथियों के साथ प्रेस वार्ता की. इस प्रेस वार्ता में गंभीर ने सभी को चौकातें हुए दिल्ली डेयरडेविल्स की कप्तानी छोड़ने का फैसला लिया. जिसके बाद पूरे आईपीएल जगत में इस बात को लेकर सनसनी फ़ैल गयी. गंभीर ने अपनी कप्तानी छोड़ने का कारण अपनी हालिया गंदी फॉर्म और उम्र भी बताई.

आपको बता दे की गंभीर ने दिल्ली के लिए 5 मैच खेलते हुए मात्र 85 रन बनाये है. जिसमे एक अर्धशतक भी शामिल है. इस तरह की खराब फॉर्म से झूझने के बाद गंभीर ने दिल्ली की टीम के भले के लिए सोचते हुए अपनी कप्तानी त्याग दी है.

गंभीर नहीं लेंगे नीलामी के पैसे 

Gautam Gambhir
Gautam Gambhir

अब कप्तानी छोड़ने के बाद गंभीर ने एक ओर बड़ा फैसला किया है. गंभीर ने नीलामी में मिली रकम को वापस करने का ऐलान किया है. गंभीर की दिल्ली की टीम ने  दो करोड़ 80 लाख रूपये में खरीदा था. जिसके बाद गंभीर ने ये रकम नहीं लेना का फैसला किया है. आईपीएल इतिहास में ऐसा पहली बार होगा जब कोई खिलाड़ी अपनी नीलामी की रकम नहीं लेगा.

पूरी घटना पर पीटीआई से जारी एक सूत्र के अनुसार खबर मिली है की, ‘‘गौतम ने फैसला किया है कि वह इस सीजन में फ्रेंचाइजी से कोई वेतन नहीं लेगा. वह आईपीएल में दिल्ली डेयरडेविल्स के बाकी मैचों में खेलने के लिए पैसा नहीं लेगा.’’

उन्होंने कहा , ‘‘गौतम ऐसा व्यक्ति है जिसके लिये सम्मान सर्वोपरि है. वह कोई पैसा नहीं लेना चाहता है. यह उनका निजी फैसला है. यहां तक कि वह किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ मैच के तुरंत बाद ही हटना चाहता था.’’

इसके बाद गंभीर ने आगे कहा,‘‘मैं नहीं जानता. इस पर फैसला करना अभी मेरे लिये बहुत जल्दी होगी. मुझे इस पर सोच विचार करने दो फिर फैसला करूंगा. मुझे देखना होगा कि मेरा खेल किस दिशा में आगे बढ़ रहा है.’’

ओर पढ़िए:- IPL 2016:- ये 4 खिलाड़ी जिन्होंने बीच टूर्नामेंट में अपनी टीम के लिए छोड़ दी कप्तानी

गंभीर एक खिलाड़ी के तौर पर पूरे आईपीएल सीजन में दिल्ली की टीम से जुड़े रहेंगे. अपने क्रिकेट कैरियर को लेकर आईपीएल समाप्त होने के बाद ही कोई फैसला करेंगे.