आईपीएल 2018
आईपीएल-11 के तीन ऐसे खिलाड़ी जो बन सकते है आने वाले दिनों में मिड-सीजन ट्रांसफर का हिस्सा
By Shubham - May 2, 2018 3:02 pm
Views 3
Share Post

आईपीएल-11 का मिड-सीजन इन दिनों चर्चा में है. जिसका कारण ये है की पहली बार आईपीएल में फुटबॉल की तर्ज पर लीग के बीच में खिलाड़ियों का ट्रांसफर हो सकता है. जिसकी सबसे पहले तारीफ़ मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने की थी. इस नियम के आधार पर कैप्ड व अनकैप्ड खिलाड़ियों का एक टीम से दूसरी टीम में ट्रांसफर हो सकता है. बशर्ते इसमें खिलाड़ी अगर राजी हो. कैप्ड खिलाड़ियों के लिए शर्त ये है की वे 2 से ज्यादा मैच अपनी टीम के लिए न खेले  हो.

इसी कड़ी में अभी तक कई ऐसे खिलाड़ी बचे हुए है जिन्हें आईपीएल में खेलने का मौका नहीं मिला है. ऐसे में अगर इन खिलाड़ियों के लिहाज से देखा जाए तो ये मिड-सीजन इनकी किस्मत पलट सकता है.

इसी कड़ी में आज हम आपको ऐसे तीन 3 भारतीय खिलाड़ियों के बारे में बतायेंगे जो अभी तक आईपीएल 11 के सीजन में एक भी मैच नहीं खेल पाये है. जिन्हें मिड-सीजन में कोई दूसरी टीम खरीद सकती है.

और पढ़िए:- चेन्नई सुपर किंग्स के ये 4 गेंदबाज जिनकी धारदार गेंदबाजी में है धोनी का अहम योगदान

1.)  खलील अहमद

Khallel Ahmed
Khallel Ahmed (pic source-google)

राजस्थान के बाए हाथ के तेज़ गेंदबाज खलील अहमद को इस साल सन राइजर्स हैदराबाद ने 3 करोड़ की मोटी रकम देकर खरीदा था. जिसके पीछे का कारण खलील का सैय्यद अली मुश्ताक टूर्नामेंट में खतरनाक प्रदर्शन बताया जा रहा है.

20 साल के इस युवा तेज़ गेंदबाज ने अपनी कहर बरपाती 145km/hr से भी तेज़ गति की गेंद डालते हुए सैय्यद अली मुश्ताक टी-20 टूर्नामेंट में 20 विकेट चटकाए थे. 2016 में खलील भारत की अंडर-19 टीम का हिस्सा भी थे. इसके बाद दो साल तक खलील दिल्ली डेयरडेविल्स के साथ जुड़े रहे. मगर एक भी मौका नहीं मिला. 

वही हैदराबाद की गेंदबाजी में एक से एक खतरनाक गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार, सिद्धार्थ कौल, संदीप शर्मा, बसील थम्पी, और टी नटराजन जैसे खिलाड़ी होने के कारण. खलील के जगह बनने की उम्मीदे कम नज़र आ रही है.

ऐसे में तीन साल से अपने आईपीएल में आगाज करने को लेकर खलील काफी चिंतित होंगे. इस तरह अगर कोई टीम इन्हें मिड-सीजन में खरीदती है तो इनके और टीम दोनों के लिए काफी फायदे का सौदा साबित हो सकता है.

Page 1 of 3 Next