दुनिया की सबसे मशहूर रंगारंग टी-20 लीग आईपीएल खिलाड़ियों को एक रात में फर्श से अर्श पर पंहुचा देती है. हर साल इस लीग में शामिल हुए कई गुमनाम खिलाड़ी अपना नाम बना कर निकलते है. इतना ही नहीं इस लीग के दम पर कई खिलाड़ियों को अपने देश की अंतराष्ट्रीय टीम में जगह भी मिल जाती है. इसी कड़ी में इस बार इस लीग का 11वां सीजन खेला जा रहा है. जिसका अभी आधा ही सीजन समाप्त हुआ था की दो खिलाड़ियों की इस लीग ने किस्मत चमका दी है. इन दोनों खिलाड़ियों को आईपीएल-11 में दमदार प्रदर्शन के दम पर टीम इंडिया में जगह मिल चुकी है. जिसमे एक खिलाड़ी की दोबारा टीम में वापसी तो दूसरा खिलाड़ी अभी तक टीम इंडिया में खेलने के लिए कठिन मशक्कत कर रहा था.

जी हाँ हम बात कर रहे है आईपीएल 11 में ऑरेंज कैप धारी अंबति रायडू और अपनी कातिलाना गेंदबाजी से सभी का दिल जीत लेने वाले सनराईजर्स हैदराबाद के तेज़ गेंदबाज सिद्धार्थ कौल की. इन दोनों को अपने आईपीएल के शानदार प्रदर्शन के दम पर टीम इंडिया के साथ इंग्लैंड दौरे पर उड़ान भरने का टिकट मिल गया है.
बता दे की बीसीसीआई ने आज इंग्लैंड दौरे के लिए वन-डे और आयरलैंड तथा इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए टीम का ऐलान कर दिया है. जिसमे सिद्धार्थ कौल को वन-डे व टी-20 दोनों टीमों में जगह मिली है. जबकि अंबति रायडू को सिर्फ वन-डे टीम में जगह मिली है. इन दोनों के चयन के पीछे का कारण आईपीएल में इनका प्रदर्शन है.
आईपीएल-11 में सिद्धार्थ का अभी तक का सफर

सिद्धार्थ ने इस साल हैदराबाद की तरफ से 10 मैचो में गेंदबाजी करते हुए 7.94 की इकॉनमी से 13 विकेट लिए है. जिसके दम पर उनकी टीम सनराईजर्स हैदराबाद टी-20 में छोटे से छोटे स्कोर को बचाने में कामयाब रही है. यही कारण है की इनकी टीम आईपीएल की अंकतालिका में टॉप पर विराजमान है. वही पिछले साल आईपीएल में सिद्धार्थ ने 10 मैच खेल 8.41 की इकॉनमी से 17 विकेट लिए थे. इस तरह सिद्धार्थ की लगातार कातिलाना गेंदबाजी के कायल सेलेक्टर्स ने उन्हें टीम में जगह दी. जिसके चलते उन्हें इंग्लैंड की तेज़ हवाओं वाली पिचों पर शानदार डेब्यू करने का मौका मिल सकता है.
टीम इंडिया के नंबर चार है रायडू

वही दूसरी ओर रायडू इस साल आईपीएल-11 में एक अलग ही अंदाज में नज़र आ रहे है. रायडू चेन्नई के लिए शुरूआती मैचो में ओपनिंग करते नज़र आये. ओपनिंग करते हुए भी रायडू ने शानदार बल्लेबाजी की. जिससे उन्होंने साबित कर दिया की वो भारत के एक ऐसे बल्लेबाज बन गये है जो किसी भी नंबर पर टीम से खेलने के लिए तैयार है. रायडू ने खुद को अपेनिंग से लेकर नंबर चार और पांच तक खेलने के लिए पूरी तरह से तैयार कर लिया है. ऐसे में पिछले कुछ दिनों से टीम इंडिया में बनी नंबर चार की समस्या को देखते हुए सेलेक्टर्स ने उन पर भरोसा दिखाया है. वर्तमान में रायडू की फॉर्म को देख कर ये तय है की उन्हें इंग्लैंड दौरे पर टीम इंडिया के लिए नंबर चार पर खेलते देखा जा सकता है.
चेन्नई के हीरो है इस बार रायडू
रायडू के अभी तक आईपीएल-11 सीजन की बात करे तो शानदार रहा है. रायडू ने अपनी ताबड़तोड़ व समझदारी भरी बल्लेबाजी से न सिर्फ सेलेक्टर्स का बल्कि सभी क्रिकेट फैन्स का भी दिल जीता है. रायडू ने चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से 10 मैचो में 42.30 की भयंकर औसत से 423 रन बना कर, ऑरेंज कैप पर कब्ज़ा किया हुए है. जिसके चलते टीम इंडिया में उनके लिए 2 साल बाद फिर से दरवाजा खुला है. ऐसे में अब रायडू को इंग्लैंड में अपनी फॉर्म बरकरार रखते हुए टीम में जगह पक्की करनी होगी. ताकि आने वाले 2019 विश्व कप में भी हम उन्हें टीम इंडिया की तरफ से खेलते हुए देख सके.