आईपीएल 2018
चेले के निशाने पर गुरू, बोला इनका विकेट तो हर हाल में लूंगा
By CricShots - Apr 2, 2018 4:25 pm
Views 2
Share Post

चाइनामैन गेंदबाजी के लिए मशहूर कुलदीप यादव आज के समय में टीम इंडिया के सबसे किफायती स्पिन गेंदबाजो में एक है । कप्तान विराट कोहली को जब भी ऐसा लगता है की मैच उनके पाले से विरोधा पाले की तरफ जा रहा है । तो वह तुरंत गेंद कुलदीप को थमा देते है। क्योंकी कोहली को पता है ये गेंदबाज किसी भी परिस्थिति में विकेट लेने के काबिल है। कुलदीप की इस उपलब्धीयों के पीछे आईपएल की अहम भूमीका है। वो इस साल आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेल रहे हैं।

एक समय कोलकाता नाइरडर्स में वो सुनील नारायण और ब्रैड हॅाग के बैक-अप हुआ करते थे। लेकिन आज उन्होंने टीम में अपनी अलग पहचान बना ली है। लेकिेन वो इस साल कुछ अलग ही मूड में दिख रहे हैं। एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने कहा की ये मिथ्या होगी अगर मैं कहूं की इस सीजन मेरा कोई लक्ष्य नहीं है । उन्होंने कहा इस बार मेरा लक्ष्य विराट कोहली औऱ महेंद्र सिंह धोनी का विकेट हर हाल में लेना चाहूंगा। आपको स्पिन खेलने वाले बल्लेबाज बहुत कम मिलते है। और ये एक ऐसी प्रतियोगिता है जहां आप इसका भरपूर फायदा उठा सकते हो। कई बार मुझे ये एहसास होता है की मैं बहुत खुशनसीब हूं को मैं टीम इंडिया में हूं और मुझे उनके खिलाफ बॅालींग नहीं करनी पड़ रही है। लेकिन इस आईपीएल मेरा एख ही लक्ष्य है इन दोनो की विकेट लेना।

कुलदीप कहते हैं की अगर आपको अंतराष्ट्रीय स्तर पर अपना नाम कमाना है तो ये प्रतियोगिता आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण है। अगर आप यहां नाम कमा गये तो अंतराष्ट्रीय स्तर पर आपको दिक्कत नहीं होगी। लोग कहते हैं आईपीएल बल्लेबाजों की प्रतियोगिता है । यहां गेंदबाजों का कोई काम नहीं । लेकिन मेरा ये मानना है की ये एक अच्छा प्लेटफॅार्म है गेंदबाजों को अपना हुनर देखाने का। आप इस प्रतियोगिता में ना सिर्फ बड़े खिलाड़ीयो के साथ खेलते हो। बल्कि उनकी क्षत्र छाया में आप बहुत कुछ सीखते हो।

आपको याद ही होगा साउथ अफ्रीका दौरे पर कुलदीप ने अपने गेंद से क्या कहर बरपाया था। वहीं जब पत्रकार ने कुलदीप ने आईपीएल में खेलने के दबाव के बारे में पूछा तो इस खिलाड़ी ने कहा की मैदान में जब आप उतरते हो तो आप दबाव से धिरे होते हो। लेकिन उस दौरान सबसे मुख्य बात ये होती है आप उस दबाव को अपने लक्ष्य हासिल करने के लिए कैसे इस्तेमाल करते हो।