
आईपीएल में रविवार को 11वें सीजन का आखिरी लीग मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और किंग्स XI पंजाब के बीच खेला जा रहा है। प्लेऑफ में पहुंचने की होड़ में पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब ने चेन्नई को जीत के लिए 154 रनों का लक्ष्य दिया। पंजाब की शुरुआत हालांकि खराब रही लेकिन मनोज तिवारी(35), डेविड मिलर(24) और करूण नायर(54) की जुझारू पारी के कारण किंग्स XI पंजाब 153 रनों के सम्मानजनक स्कोर तक पहुंची पर पूरे 20 ओवर खेलने से दो गेंद पहले ही ऑलआउट हो गई। चेन्नई की तरफ से आज बेहद कसी हुई गेंदबाजी देखने को मिली। लुंगी एनगिडी ने सर्वाधिक 4 विकेट झटके जबकि ड्वेन ब्रावो ,शार्दुल ठाकुर ने 2-2 विकेट जडेजा और चहर ने 1-1 विकेट हासिल किए।
किंग्स इलेवन की शुरुआत खराब रही जब क्रिस गेल बगैर खाता खोले लुंगी नजीडी की गेंद पर विकेटकीपर धोनी को कैच दे बैठे। एरॉन फिंच से इस महत्वपूर्ण मुकाबले में बड़ी पारी की उम्मीद थी, लेकिन वे 4 रन बनाकर दीपक चहर की गेंद पर रैना द्वारा खूबसूरती से लपके गए। किंग्स XI को करारा झटका लगा जब जबर्दस्त फॉर्म में चल रहे केएल राहुल 7 रन बनाकर आउट हो गए। उन्होंने लुंगी एनगिडी की गेंद को खेलै और गेंद उनकी बेल्स को उड़ा चली।
मनोज तिवारी और डेविड मिलर ने पंजाब की पारी को संभालने का कोशिश की और कुछ हद तक उसमें सफल भी हुए। दोनों के बीच चौथे विकेट के लिए 60 रन की साझेदारी हुई। मनोज तिवारी 35 रन बनाकर जडेजा की गेंद पर धोनी को कैच दे बैठे। इसके बाद डेविड मिलर (24) भी टिक नहीं पाए और ब्रावो की गेंद पर बोल्ड हुए। अक्षर पटेल 14 रन बनाने के बाद शार्दुल ठाकुर की गेंद पर डीप मिडविकेट पर सैम बिलिंग्स द्वारा डाइव लगाकर लपके गए।
एनगिडी ने इसके बाद तीन गेंदों में किंग्स इलेवन को दो झटके दिए। उन्होंने रविचंद्रन अश्विन(0) और एंड्रयू टाई(0) को पैवेलियन लौटाया। करूण नायर ने ब्रावो की गेंद पर छक्का लगाकर फिफ्टी पूरी की। ब्रावो ने नायर को आउट कर बदला लिया। नायर ने 26 गेंदों में 3 चौकों और 5 छक्कों की मदद से 54 रन बनाए। एनगिडी ने 10 रनों पर 4 विकेट लिए। शार्दुल ठाकुर ने 33 रनों पर 2 विकेट और ब्रावो ने 39 रनों पर 2 विकेट लिए।