आईपीएल 2018
IPL 2018, KKRvsSRH: सनराइजर्स हैदराबाद की भिड़ंत कोलकाता नाइटराइडर्स से, जानिए टीम की संभावित 11
By CricShots - Apr 14, 2018 10:38 am
Views 2
Share Post
Kolkata Knightriders Vs Sunrisers Hydrabad
                                                  Kolkata Knightriders Vs Sunrisers Hydrabad

आईपीएल 11 में शनिवार को होने वाले दूसरे मुकाबले में कोलकाता नाइटराइडर्स के सामने सनराइजर्स हैदराबाद की चुनौती होगी। मुकबाला केकेआर के घरेलू ग्राउंड ईडन गार्डन्स में रात 8 बजे से खेला जाएगा। घरेलू मैदान पर केकेआर की कोशिश होगी की वो पिछले मैच में मिली हार को भुलाकर जीत का पटरी पर लौटे, जबकि हैदराबाद की कोशिश जीत की हैट्रिक लगाने पर होगी।

जहां केकेआर ने पहले मुकाबले में  हराया था। तो वहीं दूसरे मुकाबले में उन्हें चेन्नई के खिलाफ आखिरी गेंद पर हार मिली। बात सनराइजर्स हैदराबाद के अबतक के प्रदर्शन की करे तो पहले मुकबाले में उन्होंने राजस्थान रॉयल्स को हराया था जबकि दूसरे मुकाबले मुंबई इंडियंस को हराया था। सनराइजर्स की टीम अपने दोनों मुकाबले में जीत के साथ अंकतालिका में पहले स्थान पर मौजूद है।

सनराइजर्स हैदराबाद संतुलित टीमों में से एक है। उनके पास पास ऋद्धिमान साहा, केन विलियम्सन, शिखर धवन और मनीष पांडेय जैसे बेहतरीन बल्लेबाज हैं। गेंदबाजी में टीम के पास एक से एक बेहतरीन विकल्प है। तेज गेंदबाजी में भुवनेश्वर कुमार प्रमुख गेंदबाज है जिन्हें सिद्धार्थ कौल का साथ मिलेगा जबकि स्पिन विभाग का बागडोर राशिद खान, शाकिब अल हसन के हाथों में है।

दूसरी तरफ बात कोलकाता नाइटराइडर्स की करे तो उनके पास कप्तान दिनेश कार्तिक के साथ साथ रॉबिन उथप्पा, सुनील नरेन, आंद्रे रसेल, नीतीश राणा जैसे स्टार बल्लेबाज तो है, लेकिन  कोलकाता की गेंदबाजी उसका सिरदर्द बनी हुई है। ऐसे में पिछले मैच में एक ओवर में 17 रन लुटाने वाले विनय कुमार को बाहर बैठा कर मिशेल जॉनसन को टीम में शामिल कर सकती है। इसके अलावा अंडर-19 विश्वकप जीतने वाली भारतीय टीम के सदस्य रहे कमलेश नागरकोटी और शिवम मावी को भी टीम में मौका दिया जा सकता है।

संभावित 11

कोलकाता नाइटराइडर्स

दिनेश कार्तिक (कप्तान), सुनील नरेन, आंद्रे रसेल, क्रिस लिन, रॉबिन उथप्पा, कुलदीप यादव, पीयूष चावला, नीतीश राणा, कमलेश नागरकोटी/ शिवम मावी, मिचेल जॉनसन, रिंकू सिंह, टॉम कुरेन।

संभावित 11

सनराइजर्स हैदराबाद

केन विलियम्सन (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, मनीष पांडेय, राशिद खान, शिखर धवन, ऋद्धिमान साहा, संदीप शर्मा, शाकिब अल हसन, यूसुफ पठान, सिद्धार्थ कौल, दीपक हुड्डा