आईपीएल 2018
IPL 2018: हाई स्कोरिंग मुकाबले में केकेआर ने किंग्स XI पंजाब को 31 रनों से दी मात
By Cricshots Team - May 12, 2018 7:58 pm
Views 0
Share Post
KKR win against KXIP
KKR win against KXIP

आईपीएल 11 में ‘करो या मरो’ के मुकाबले में कोलकाता नाइटराइडर्स ने मेजबान किंग्स इलेवन पंजाब को 31 रन से मात दे दी। इंदौर में खेले गए इस मुकाबले में 246 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए किंग्स XI पंजाब ने जीत हासिल करने की भरसक कोशिश की लेकिन 31 रन पीछे रह गई। पंजाब की ओर से केएल राहुल ने सर्वाधिक 66 रन बनाए जबकि क्रिस गेल ने 21रन, एरॉन फिंच ने 34 रन और कप्तान आर अश्विन ने 45 रन की पारी खेली लेकिन जीत हासिल करने में असफल रहे। केकेआर की ओर से रसेल ने 3 तो युवा तेज गेंदबाज प्रसिद्धा कृष्णा ने 2 विकेट झटके। इस जीत के साथ केकेआर 12 मैचों से 12 अंकों के साथ चौथे क्रम पर पहुंच गया। किंग्स इलेवन 11 मैचों से 12 अंकों के साथ तीसरे क्रम पर है।

आईपीएल के इस सीजन का सबसे बड़ा स्कोर चेजिंग स्कोर 246 रनों का पीछा करते हुए पंजाब की तरफ से लोकेश राहुल और क्रिस गेल ने पारी की शुरुआत की।दोनों सलामी बल्लेबाजों में टीम को अच्छी और तेज शुरुआत दिलाई। पहले विकेट के लिए दोनों के बीच 57 रन की साझेदारी हुई।  क्रिस गेल को 21 रन के निजी स्कोर पर आंद्रे रसेल ने उन्हें दिनेश कार्तिक के हाथों कैच करवाया।अगली ही गेंद पर मयंक अग्रवाल (0) भी चलते बने। करूण नायर (3) रसेल का तीसरा शिकार बने।

तीन विकेट के बाद दूसरे छोर पर हर बार की तरह खतरनाक नजर आ रहे केएल राहुल 66 रन पर क्लीन बोल्ड हो गए। उन्हें सुनील नरेन ने बोल्ड किया। राहुल ने 66 रन की पारी खेलने में 26 गेंदों का सामना किया।राहुल के जाते ही मैच में केकेआर पकड़ की पकड़ में था। हालांकि इसके बाद एरॉन फिंच ने कुछ बड़े शॉट्स लगाने की कोशिश की, लेकिन वह भी 34 रन बनाकर जल्द ही आउट हो गए। अंत में कप्तान अश्विन ने ने 22 गेंदों पर 45 रन जरूर खेली और कुछ अच्छे शॉट्स लगाए मगर तब खेल पंजाब की हाथों से फिसल चुका था।