आईपीएल 2018
IPL 2018: राजस्थान रॉयल्स की 30 रन की जीत के साथ आरसीबी की उम्मीदें हुए ध्वस्त
By Cricshots Team - May 19, 2018 2:10 pm
Views 2
Share Post
Rajasthan Royals celebrates their win
Rajasthan Royals celebrates their win

आईपीएल 11 में शनिवार को खेले गए अहम मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 30 रनों से हराकर प्लेऑफ में पहुंचने के लिए कदम आगे बढ़ा लिया है। वहीं आरसीबी की उम्मीदें इस हार के साथ ही खत्म हो गई। 165 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम 20वें ओवक की दूसरी गेंद पर ऑलआउट हो गई। आरसीबी की टीम 134 रन ही बना पाई। आरसीबी की तरफ से एबी डीविलियर्स ने सर्वाधिक 53 रन की पारी खेली। वहीं पार्थिल पटेल ने 33 रन बनाए जो टीम ते जीत के लिए काफी नहीं थी। राजस्थान रॉयल्स की जीत के हीरो रहे उनके गेंदबाज श्रेयस गोपाल। जिन्होंने 4 ओवर में 16 रन खर्च करके 4 विकेट झटके।

165 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए आरसीबी की तरफ से पारी की शुरुआत की कप्तान विराट कोहली और पार्थिव पटेल। आरसीबी की शुरुआत कुछ अच्छी नहीं रही और तीसरे ओवर की 5वीं गेद पर विराट के रूप में राजस्थान को पहली सफलता हासिल हुई। कोहली को 4 रन के निजी स्कोर पर कृष्णप्पा गौतम ने आउट किया। एक बार फिर कोहली स्पिन गेंदबाज द्वारा आउट हुए। इसके बाद एबी डीविलियर्स के साथ मिलकर पार्थिव पटेल ने दूसरे विकेट के लिए 55 रनों की साझेदारी हुई। पार्थिव पटेल को श्रेयस गोपाल ने 33 के स्कोर पर आउट किया। इसके बाद डीविलियर्स ने मोईन अली के साथ मिलकर बल्लेबाजी करी लेकिन ये साझेदारी नहीं चली और मोईन अली 1 रन के स्कोर पर श्रोयस गोपाल का शिकार बने।

पिछले मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करने वाले बल्लेबाज कोलिन डी ग्रेंडहोम भी बड़ी पारी खेलने में असफल रहे और 2 रन बनाकर ईश सोढ़ी के शिकार हुए।मंदीर सिंह भी 3 रन बना सके। सेट बल्लेबाज एबी डीविलियर्स ने 53 रन की पारी खेली। उन्हें श्रेयस गोपावृल ने अपनी शिकार बनाया। बल्लेबाजों के विफल होवने के बाद गेंदबाजों से भी उम्मीद करना बेकार थी पिर भी टिम साउदी,मोहम्मद सिराज ने 14-14 रन की पारी खेली तो वहीं उमेश यादव 0 रन बनाकर आउट हुए और टीम जीत से 30 रन पीछे रह गई।