आईपीएल 2018
IPL 2018: आज ‘अश्विन’ ब्रिगेड के सामने होगी ‘विराट’चुनौती, जानिए दोनों टीमों की प्लेइंग 11
By CricShots - Apr 13, 2018 7:13 am
Views 1
Share Post

 

RCB will take on Kings11 on home ground
RCB will take on Kings11 on home ground

इंडियन प्रीमियर लीग मेें शुक्रवार के रॉयल चैैैैलेंजर बेंगलुरु केे सामने किंग्स इलेवन पंजाब की चुनौती होगी। पहले मैच मेंं हार केे बाद बेंगलुरु का इरादा जीत की राह पर लौटने की होगी। गौरतलब है की आरसीबी को पिछले मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स ने हराया था। जबकि पंजाब की कोशिश जीत की लय बरकरार रखने की होगी।

IPL 2018, KXIP vs RCB : घरेलू मैदान पर खाता खोलने को बेताब है रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर

किंग्स इलेवन पंजाब से होगा शुक्रवार को मुकाबला, पहली जीत के इरादे से उतरेगी आरसीबी

FP Staff Updated On: Apr 13, 2018 06:26 AM IST

IPL 2018, KXIP vs RCB : घरेलू मैदान पर खाता खोलने को बेताब है रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर

पहले मैच में हार के बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) शुक्रवार को बेंगलुरु में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के मैच में किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ उतरेगी तो उसका इरादा जीत की राह पर लौटने की होगी. आरसीबी को पिछले मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स ने हराया, जिसमें सुनील नरेन ने 17 गेंद में अर्धशतक बनाया था।

आरसीबी को करना होगा ऑलराउंड प्रदर्शन

बैंगलोर को ब्रेंडन मैक्कुलम और एबी डिविलियर्स से उम्दा पारियों की उम्मीद होगी। मैक्कुलम ने पहले मैच में 27 गेंदों में 43 और डिविलियर्स ने 23 गेंदों में 44 रन बनाए थे। कप्तान विराट कोहली ने 31 गेंद में 33 रन बनाए और वह बेहतर प्रदर्शन करना चाहेंगे। क्विंटन डिकॉक, सरफराज खान और क्रिस वोक्स की नजरें भी रन बनाने पर होंगी।

गेंदबाजी में उमेश यादव और वोक्स ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए पांच विकेट चटकाए। स्पिनर युजवेंद्र चहल और वाशिंगटन सुंदर कमाल नहीं कर सके उन्हें इस मैच में वापसी करनी होगी। फॉर्म में चल रहे न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज टिम साउथी को मौका मिल सकता है। आरसीबी के पास 2011 में भारत की विश्व कप विजेता टीम के अहम सदस्य रहे कोच गैरी कर्स्टन के रूप में बल्लेबाजी कोच और आशीष नेहरा के रूप में गेंदबाजी कोच हैं।

दूसरी ओर पंजाब ने पहले मैच में दिल्ली डेयरडेविल्स को छह विकेट से हराया। केएल राहुल ने आईपीएल का सबसे तेज अर्धशतक जमाया और वह इस प्रदर्शन को दोहराना चाहेंगे। उन्होंने 16 गेंदों में छह चौके और चार छक्के लगाकर 51 रन बनाए। करुण नायर ने भी 33 गेंद में 50 रन बनाए। युवराज सिंह  खोई लय हासिल करना चाहेंगे। उन्होंने 22 गेंद में 12 ही रन ही बनाए थे। सके और वह खोई लय हासिल करना चाहेंग. पंजाब की टीम क्रिस गेल से पारी का आगाज करा सकती है, जिन्हें इस मैदान की बखूबी जानकारी है। इसी मैदान पर उन्होंने 2013 में 175 रन की पारी खेली थी। पंजाब के गेंदबाजों में 17 बरस के मुजीब उर रहमान ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दो विकेट लिए थे।

संभावित 11: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर

ब्रेंडन मैकुलम, पार्थिव पटेल, विराट कोहली (कप्तान), एबी डिविलियर्स, मंदीप सिंह, सरफराज खान, वॉशिंगटन सुंदर, क्रिस वोक, टिम साउथी, उमेश यादव, युजवेन्द्र चहल

किंग्स इलेवन पंजाब: केएल राहुल (विकेटकीपर), एरोन फिंच, करुण नायर, युवराज सिंह, मनोज तिवारी, मार्कस स्टॉइनिस, अक्षर पटेल, आर अश्विन (कप्तान), एंड्र्यू टाइ, मुजीब उर रहमान, मोहित शर्मा।