आईपीएल 2018
IPL 2018: डी कॉक-डीविलियर्स की शतकीय साझेदारी के दमपर आरसीबी ने चेन्नई को दिया 206 रनों का लक्ष्य
By Cricshots Team - Apr 25, 2018 4:18 pm
Views 1
Share Post
AB Divilliers and De Cock
AB Divilliers and De Cock

बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले जा रहे आईपीएल के 24वें मुकाबले में चेन्नई का सामना रॉयल चैलेंजर्स बेंगलौर की टीम से हो रहा है। इस मैच में विराट की टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलौर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई के सामने जीत के लिए 206 रनों का लक्ष्य रखा। आरसीबी ने सलामी बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक (53) और स्टार खिलाड़ी एबी डीविलियर्स(68) के धमाकेदार पारी के बदौलत निर्धारित 20 ओवर में 205 रन बनाए। हालांकि तेज शुरुआत के बावजूद आरसीबी और ज्यादा रन बना सकती थी लेकिन बाद में चेन्नई के गेंदबाजों ने लगातार विकेट झटके। चेन्नई की तरफ से गेंदबाजी में शार्दुल ठाकुर, इमरान ताहिर और ड्वेन ब्रावो ने 2-2 विकेट झटके।

आरसीबी की सधी हुई शुरुआत, पावरप्ले में बनाए 52/1 रन

आरसीबी की तरफ से कप्तान विराट कोहली और क्विंटन डी कॉक ने पारी की शुरुआत की। दोनों ने आरसीबी को अच्छी शुरुआत दिलाते हुएपहले विकेट के लिए 35 रन की साझेदारी निभायी। आरसीबी को 35 रन के स्कोर पर कोहली के रूप में पहला झटका लगा। उन्हें शार्दुल ठाकुर ने अपना शिकार बनाया। कोहली ने 15 गेंद में 3 चौके की मदद से 18 रन बनाए। पावरप्ले के पहले 6 ओर में दोनों बल्लेबाजों ने टीम के लिए 1 विकेट के नुकसान पर 52 रनों बनाए।

डी कॉक-डिविलियर्स के बीच हुई शतकीय साझेदारी

कोहली के आउट होने के बाद डी कॉक और डिविलियर्स के बीच दूसरे विकेट के लिए विस्‍फोटक साझेदारी हुई। दोनों ने चौकों और छक्‍कों की बरसात करते हुए 101 रन की साझेदारी निभायी। सलामी बल्‍लेबाज डी कॉक 37 गेंद में 1 चौके और 4 छक्‍कों की मदद से 53 रन बनाकर 138 रमों के कुल योग पर ब्रावो के शिकार हुए। इसके तुरंत बाद इमरान ताहिर ने डिविलियर्स को भी आउट किया। डिविलियर्स ने 30 गेंदों में 2 चौका और 8 छक्‍कों की मदद से 68 रन की पारी खेली। इसके बाद मनदीप सिंह ने 17 गेंदों में 32 रनों की पारी खेली।