ट्रेंडिंग
संन्यास के बाद एबी डिविलियर्स को इस मशहूर टेनिस खिलाड़ी ने दी चुनौती, हराना है सपना
By Shubham - Jul 14, 2018 7:38 am
Views 1
Share Post

जहां आज एक तरफ भारत और इंग्लैण्ड के बीच क्रिकेट के मक्का कहे जाने वाले लॉर्ड्स के मैदान पर मुकाबला है. वही दूसरी तरफ इंग्लैण्ड में विम्बल्डन 2018 भी जारी है. जिसमे क्वाटर फाइनल मुकबाले में साउथ अफ्रीका के केविन एंडरसन ने डिफेंडिंग चैंपियन रोजर फेडरर को हराकर सनसनी मचा दी. एंडरसन की फेडरर के खिलाफ यह पहली जीत थी. इससे पहले एंडरसन फेडरर से चार बार हार चुके थे.

बता दे की डिविलियर्स की क्रिकेट के अलावा टेनिस में भी रुची थी. डिविलियर्स साल 1996 में स्कूल लेवल पर खेले गए एक टेनिस मुकाबले में एंडरसन को मात दी थी. उस वक्त डिविलियर्स की उम्र 12 साल और एंडरसन की 10 साल की थी.

डिविलियर्स से मिली हार को एंडरसन आज तक नहीं भुला पाए हैं. एक इंटरव्यू के दौरान एंडरसन ने उस मैच को याद करते हुए कहा कि वे डिविलियर्स से उस हार का बदला लेना चाहते हैं. एंडरसन ने डिविलियर्स को एक री-मैच के लिए चुनौती भी दी है जिससे की वे 22 साल पुरानी हार का बदला लें सके.

और पढ़िए:- कुलदीप और चहल से बचने लिए टप्पे पर खेलते नजर आयेंगे इंग्लिश बल्लेबाज

आपको बता दें कि क्रिकेट में मिस्टर 360 के नाम से मशहूर डिवलियर्स ने इंडियन प्रीमियर लीग सीजन-11 के बाद अचानक संन्यास का एलान कर दिया. इससे पहले कयास ये लगाए जा रहे थे कि डिविलियर्स कम से कम आईसीसी वर्ल्डकप 2019 तक साउथ अफ्रीका के लिए खेलेंगे. लेकिन डिविलियर्स ने इस तरह सन्यास लेकर क्रिकेट जगत में सनसनी मचा डाली.

हालांकि संन्यास के बाद डिविलियर्स अपनी घरेलू टीम टाइटंस के लिए खेलते रहेंगे. वहीं डिविलियर्स ने टी-20 लीग में भी खेलने के संकेत दिए हैं. जिससे वो अगले साल आईपीएल में भी आरसीबी की टीम में खेलते नजर आयेंगे.