ट्रेंडिंग
इंग्लैण्ड की टी-20 वूमेंस सुपर लीग के डेब्यू मैच में भारत की ओपनर स्मृति मंधाना ने मचाया धमाल
By Shubham - Jul 24, 2018 9:45 am
Views 0
Share Post

इंग्लैण्ड के वूमेंस क्रिकेट सुपर लीग के डेब्यू मैच में ही भारतीय महिला क्रिकेट टीम की ओपनर बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने धमाल मचा दिया. वेस्टर्न स्टॉर्म की ओर से खेलते हुए मंधाना ने 20 गेंदों में 48 रनों की तूफानी पारी खेली. इस पारी के दौरान मंधाना ने पांच छक्के और तीन चौके लगाए.

हालांकि मंधाना वूमेंस क्रिकेट सुपर लीग में सबसे तेज अर्द्धशतक लगाने से रह गईं. वूमेंस क्रिकेट सुपर लीग में यह कारनामा सिर्फ 22 गेंदों में किया गया है.

यॉर्कशायर डायमंड्स के खिलाफ खेले गए इस मुकाबले में वेस्टर्न स्टॉर्म ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. वेस्टर्न स्टॉर्म के गेंदबाजों के आगे यॉर्कशायर डायमंड्स की टीम 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 165 रन ही बना पाई.

यॉर्कशायर डायमंड्स की तरफ सबसे अधिक डेलिसा किमिंस ने 55 रनों की पारी खेली. डेलिसा के अलावा लॉरेन विनफिल्ड ने 41 और एलिस डेविडसन रिचर्ड ने 33 रनों का योगदान दिया.

लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टर्न स्टॉर्म की शुरुआत बेहद ही खराब रही और बिना कोई रन बनाए टीम ने अपना पहला विकेट गंवा दिया. तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरी कप्तान हीथर नाइट ने मंधाना के साथ मिलकर यॉर्कशायर डायमंड्स के गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा दी. इन दोनों खिलाड़ियों ने मिलकर 7.2 ओवर में टीम के स्कोर को 80 रनों तक पहुंचा दिया.

और पढ़िए:- महेंद्र सिंह धोनी ने अपने राज्य में भरा सबसे ज्यादा टैक्स, दिए करोड़ो रूपए

मंधाना के आउट होने के बाद एक छोर पर नाइट ने मोर्चा संभाले रखा और 62 गेंदों में 97 रनों की पारी खेलकर टीम को जीत के करीब पहुंचा दिया. नाइट ने अपनी इस पारी में 13 चौके और 5 छक्के जड़े. आखिर में फरन विल्सन ने नाबाद 12 रनों की पारी खेलते हुए 15.3 ओवर में टीम को जीत दिला दी.