ट्रेंडिंग
सीएसए अवॉर्ड में कगिसो रबाडा ने लगाई अवॉर्ड की झड़ी, हासिल किए 6 अवॉर्ड्स
By Cricshots Team - Jun 3, 2018 8:16 am
Views 0
Share Post
Kagiso Rabada bags 6 awards
Kagiso Rabada bags 6 awards

दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट में कगीसो रबाडा का कद कितना बड़ा है इसका जीता जागता उदाहरण क्रिकेट साउथ अफ्रीका के सलाना अवॉर्ड में देखने को मिला। क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में अपने प्रदर्शन से विरोधी बल्लेबाजों के दांत खट्टे करने वाले रबाडा को सीएसए वार्षिक अवॉर्ड में कुल छह खास सम्मान हासिल हुए।

एक खिलाड़ी, छह अवॉर्ड

रबाडा को साउथ अफ्रीका का सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर, सर्वश्रेष्ठ टेस्ट क्रिकेटर और साल का सर्वश्रेष्ठ वनडे क्रिकेट के अलावा प्लेयर्स प्लेयर ऑफ द ईयर, फैंस प्लेयर ऑफ द ईयर और डिलेवरी ऑफ द ईयर का अवॉर्ड भी हासिल हुआ। केपटाउन टेस्ट में उनकी डेविड वॉर्नर को बोल्ड करने वाली गेंद को साल की बेस्ट डिलिवरी चुनी गई।

इससे पहले 2016 के सीएएस अवॉर्ड में भी रबाडा का वर्चस्व देखने को मिला था और वह तब छह अवॉर्ड हासिल करने वाले पहले खिलाड़ी बने थे।

प्रदर्शन ने दिलाया सम्मान

आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में रबाडा नंबर वन गेंदबाज हैं। पिछले साल वह टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट हासिल करने वाले गेंदबाजों की सूची में दूसरे स्थान पर रहे। उन्होंने कुल 57 हासिल किए। रबाडा से ज्यादा ऑस्ट्रेलिया के नाथन लायन ने 63 विकेट झटके। हालांकि औसत के मामले में उन्होंने लायन को पीछे छोड़ा। इस दौरान उन्होंने 20.28 की औसत से विकेट चटकाए जबकि लायन ने 23.55 की औसत से सफलताएं हासिल की। मौजूदा साल में भी रबाडा ने सबसे ज्यादा सात टेस्ट में 38 विकेट हासिल किए हैं।

रबाडा ने की अमला, कैलिस, डिविलियर्स और एंटिनी की बराबरी

रबाडा को दूसरी बार क्रिकेटर ऑफ द ईयर का अवॉर्ड दिया गया। इससे पहले 2016 में उन्हें ये अवॉर्ड दिया गया था। दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट इतिहास में दो बार इस अवॉर्ड को जितने वाले रबाडा पांचवें खिलाड़ी है। इससे पहले हाशिम अमला, जैक्स कैलिस, मखाया एंटिनी और एबी डिविलियर्स को ये अवॉर्ड दो बार दिया गया है।