आईपीएल 2018
IPL 2018: दो रॉयल टीमों की भिड़ंत में बैंगलौर का सामना राजस्थान से, जानिए संभावित 11
By CricShots - Apr 15, 2018 8:13 am
Views 2
Share Post
RCB will take on Kings11 on home ground
                                                                          RCB will take on Rajasthan Royals on home ground

आईपीएल 11 के सुपर संडे में आज दो मुकाबले होने है। पहला मुकाबला होगा आईपीएल की दो रॉयल टीमों के बीच। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर और राजस्थान रॉयल्स की टीमें आज जब मैदान पर उतरेंगी तो दोनों की कोशिश अपने पिछले मुकाबले में मिली जीत के लय को बरकरार रखने पर होगी। बेंगलौर ने पिछले मुकाबले में किंग्स इलेवन पंजाब को हराया था जबकि राजस्थान ने जयपुर में बारिश से प्रभावित मैच में दिल्ली डेयरडेविल्स को 10 रन से मात दी थी। मुकाबला आरसीबी के होम ग्राउंड एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में शाम 4 बजे से खेला जाएगा।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर

विराट कोहली की टीम बेंगलुरू टीम के लिए इस समय सबसे राहत की बात ये होगी की टीम के स्टार और विस्टफोटक बल्लेबाज ए बी डीविलियर्स अपनी फार्म में लौट चुके हैं। डीविलियर्स ने पंजाब के खिलाफ मुकाबले में 57 रन की पारी खेलकर जीत दिलाई। हालांकि चिंता का सबब कप्तान विराट द्वारा बड़ी पारी नहीं खेल पाना भी है। वो अच्छी शुरूआत तो कर रहे हैं लेकिन उसे बड़े स्कोर में बदल नहीं पा रहे हैं। विराट ने पिछले दो मैचों में 31 और 21 रन बनाए हैं। ओपनर क्विंटन डी कॉक का फॉर्म में लौटना भी विराट के लिए अच्छी खबर है। गेंदबाजी विभाग में उमेश यादव, क्रिस वोक्स और कुलवंत खेजरोलिया की मौजूदगी में टीम संतुलित है।

संभावित 11 – रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर

क्विंटन डी कॉक, ब्रैंडन मैकुलम, विराट कोहली (कप्तान), एबी डिविलियर्स, सरफराज खान, मनदीप सिंह, क्रिस वोक्स, वॉशिंगटन सुन्दर, उमेश यादवकुलवंत खेजरोलिया, युजवेन्द्र चहल

राजस्थान रॉयल्स

बात राजस्थान रॉयल्स टीम की करे तो कप्तान रहाणे ने पिछले मैच में शानदार प्रदर्शन किया था। रहाणे ने दिल्ली के खिलाफ 45 रन की पारी खेली थी वहीं संजू सैमसन से भी उम्मीद होगी। बाकी आज होने वाले मुकाबले में राजस्थान को ऑलराउंडर बेन स्टोक्स से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी जिनका दो मैचों में अभी तक प्रदर्शन कुछ हद तक निराशाजनक रहा है। गेंदबाजी में बेन लॉफलिन और धवन कुलकर्णी ने दिल्ली के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन किया था कुछ वैसी ही उम्मीद जयदेव उनादकट से भी होगी।

संभावित 11 राजस्थान रॉयल्स

अजिंक्य रहाणे (कप्तान), डार्सी शॉर्ट, संजू सैमसन, बेन स्टोक्स, राहुल त्रिपाठी, जोस बटलर, के गोथम, श्रेयस गोपाल, धवल कुलकर्णी, जयदेव उनाडकटबेन लाफलिन/जोफ्रा आर्चर