ट्रेंडिंग
इंग्लैण्ड में टेस्ट मैदान फतेह करने के लिए हुआ भारतीय टीम का ऐलान, इस स्टार को मिला मौका
By Shubham - Jul 18, 2018 9:51 am
Views 0
Share Post

भारतीय क्रिकेट टीम अपने इंग्लैण्ड दौरे के आखिरी मुकाम पर आ पहुंची है. जहां उसे इंग्लैण्ड के खिलाफ पांच वन-डे मैचो की सीरीज खेलनी है. आयरलैंड और इंग्लैण्ड के खिलाफ टी-20 सीरीज में जीत दर्ज करने के बाद वन-डे सीरीज में टीम इंडिया को मूहं की खानी पड़ी. जिसके चलते इंग्लैण्ड ने ये सीरीज बीती रात 2-1 से अपने नाम कर ली. ऐसे में कप्तान कोहली की विराट सेना के पास खेल के असली प्रारूप में वापसी करने का सुनहरा मौका है.

जी हां अगस्त माह की शुरुआत से ही इंग्लैण्ड के खिलाफ टेस्ट मैचो की असली जंग शुरू हो जाएगी. इसके लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल ऑफ़ इंडिया यानी की बीसीसीआई ने भारत की 18 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है. जिसमे कुछ खिअदी ऐसे भी है जिन्हें पहली बार टेस्ट टीम में चुना गया है. इनमे से एक विकेट कीपर दिनेश कार्तिक के बैकअप के लिए दिल्ली के ऋषभ पंत को टीम में चुना गया है. वही दूसरी तरफ वन-डे के बेताज बादशाह हिटमैन रोहित शर्मा को बाहर का रास्ता दिखाया गया है. उनकी जगह पर करुण नायर को मौका दिया गया है.

टीम इंडिया के तेज़ गेंदबाजी आक्रमण की बात करे तो एक दुखद खबर ये है की भुवनेश्वर कुमार इंजर्ड होने के कारण पहले तीन टेस्ट के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे. उनकी जगह पर शार्दुल ठाकुर को चुना गया है.

पहले तीन टेस्ट मैचो के लिए भारतीय टीम इस प्रकार है:- विराट कोहली(कप्तान), शिखर धवन, मुरली विजय, लोकेश राहुल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, करुण नायर, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक, आर अश्विन, कुलदीप यादव, रविन्द्र जडेजा, उमेश यादव, इशांत शर्मा, मोहम्मद शमी , रिषभ पंत, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह.

टेस्ट श्रृंखला की अनुसूची:

01 अगस्त से 05 अगस्त पहला टेस्ट – एडबस्टन, बर्मिंघम , इंग्लैंड बनाम भारत,

अगस्त 09 – 13 अगस्त,  दूसरा टेस्ट – लॉर्ड्स, लंदन , इंग्लैंड बनाम भारत,

18 अगस्त – 22 अगस्त, तीसरा टेस्ट – ट्रेंट ब्रिज, नॉटिंघम , इंग्लैंड बनाम भारत,

30 अगस्त – 03 सितंबर, चौथा टेस्ट – रोज़ बाउल, साउथेम्प्टन , इंग्लैंड बनाम भारत,

07 सितंबर – 11 सितंबर, 5 वां टेस्ट – केनिंगटन ओवल, लंदन , इंग्लैंड बनाम भारत,