आईपीएल 2018
IPL 2018: डीविलियर्स-अली की अर्धशतकीय पारी की बदौलत आरसीबी ने सनराइजर्स को दिया 219 रनों का लक्ष्य
By Cricshots Team - May 17, 2018 4:22 pm
Views 0
Share Post
ABD, Moeen Ali of RCB
ABD, Moeen Ali of RCB

आईपीएल 11 में गुरुवार को खेले जा रहे सीजन के 51वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद से हो रहा है। मैच में आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सनराइजर्स को जीत के लिए 219 रनों का लक्ष्य दिया है। आरसीबी ने एबी डीविलियर्स (69)और मोईन अली(65) की धमाकेदार अर्धशतकीय पारी के बदौलत निर्धारित 20ओवर में 218 रनों का स्कोर खड़ा किया। हैदराबाद की तरफ से गेंदबाजी में राशिद खान ने सर्वाधिक 3 विकेट झटके। वहीं सिद्धार्थ कौल ने 2 जबकि संदीप शर्मा ने 1 विकेट झटके।

पावरप्ले में आरसीबी का स्कोर 44/2

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की तरफ से पार्थिव पटेल और कप्तान विराट कोहली ने पारी की शुरुआत की। हालांकि आरसीबी को पहला झटका पहले ओवर की आखिरी गेंद पर पार्थिव पटेल के रूप में लगा। पार्थिव का विकेट संदीप शर्मा ने झटका। इसके बाद कप्तान कोहली बी आज बड़ पारी केलने में नाकाम रहे और 12 रन के निजी स्कोर पर राशिद खान का शिकार बने। पावरप्ले में आरसीबी का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 44 रन रहा।

डीविलियर्स और मोईन अली के बीच हुई शतकीय साझेदारी

पहले 5 ओवर के अंदर दो महत्वपूर्ण विकेट खोने के बाद एबी डीविलियर्स आैर मोईन अली के कंधो पर पारी को संभालने की जिम्मेदारी आई जिसे दोनों ने मिलकर बखूबी निभाया। दोनों बल्लेबाजों के बीच तीसरे विकेट के लिए 107 रनों की शतकीय साझेदारी हुई। आरसीबी का स्कोर 13 ओवर में 130 तक पहुंच चुका था। इस दौरान डीविलियर्स आैर मोईन दोनों ने अपने-अपने अर्धशतक भी पूरे कर लिए। इस साझेदारी को तोड़ा राशिद खान ने जब डीविलियर्स 69 रन पर खेल रहे थे। 69 रन की पारी के दौरान उन्होंने 39 गेंदों का सामना किया जिसमें 12 चौके और 1 छक्के शामिल है। इसके तुरंत बाद राशिद ने ही मोईन अली को भी आउट किया। मोईन अली ने 34 गेंदों में 2 चौके और 6 छक्कों की मदद से 65 रन की पारी खेली।

आखिर में कोलिन डी ग्रैंडहोम का बल्ला भी बरसा

15 ओवर के खेल तक जब आरसीबी ने अपने दो सेट बल्लेबाजों को खो दिया तब कोलिन डी ग्रैंडहोम ने भी इस मैच की अहमियत को समझते हुए अपने बल्ले खूब रन बरसाए और जरूरत के वक्त पर उनका साथ दिया युवा बल्लेबाज सरफराज खान ने। कोलिन ने 17 गेंदों में 1 चौके और 4 छक्कों की मदद से 40 रनों की तेजतर्रार पारी खेली। वहीं सरफराज खान ने भी 8 गेंदों में 22 रन की नाबाद पारी खेली।