आईपीएल 2018
आईपीएल-11 में ये तीन खिलाड़ी दिल्ली, मुंबई और बैंगलोर जैसी टीम के लिए बने विलेन
By Shubham - Apr 23, 2018 10:54 am
Views 4
Share Post

#3. मुंबई के लिए मुसीबत बन गये कीरोन पोलार्ड

Keiron Pollard
Keiron Pollard

मुंबई इंडियंस अभी तक आईपीएल-11 में 5 मैच खेले है. जिसमे उसने अपने 4 मैच गवां दिए है. इसका एक कारण इस समय कीरोन पोलार्ड भी बने हुए हैं. मुंबई को जब-जब आखरी में तेज़ी से रन बनाने की जरूरत पड़ी तब-तब पोलार्ड ने निराश किया. जिसके कारण मुंबई एक बड़ा स्कोर खड़ा करने में नाकाम रही है. वेस्ट इंडीज के इस खूंखार आल राउंडर खिलाडी को मुंबई ने इस बार ऑक्शन में रिटेन किया था. जिसका कारण पिछले आईपीएल 2017 में पोलार्ड का प्रदर्शन रहा था. पोलार्ड ने पिछले आईपीएल के 17 मैचों में 29.61 के औसत और 139.49 के स्ट्राइक रेट से 385 रन बनाये थे. जिसके दम पर मुंबई ने इस बार भी उनपर बिना देखे सुने दांव खेल दिया. मगर इस बार अभी तक कहानी उल्टी ही चल रही है.

हालियाँ आईपीएल 11 में पोलार्ड ने 5 मैचो में कुल 54 रन बनाये है. इसके अलावा अभी तक एक भी ओवर नहीं डाला है. इससे साफ़ पता चलता है की पोलार्ड अब मुंबई के लिए सरदर्द बन गये है. मुंबई को अगर जीतना है तो पोलार्ड के विकल्प की जल्द तलाश करनी होगी या पोलार्ड को वापस किसी भी तरह से फॉर्म में आना होगा. अगर पोलार्ड जैसे सरदर्द का ईलाज मुंबई ने जल्दी नहीं किया तो आईपीएल कप के जीत की दिल्ली मुंबई से बहुत दूर हो जाएगी.

Prev Page 3 of 3