आईपीएल 2018
गौतम गंभीर ने किया खुलासा, खुद से बाहर नहीं हुआ था दिल्ली की प्लेयिंग इलेवन से
By Shubham - May 22, 2018 9:25 am
Views 2
Share Post

आईपीएल 11 में दिल्ली डेयर डेविल्स के लिए कुछ भी अच्छा नहीं रहा है. इस साल की शुरुआत में ही लगातार मिलती हार के चलते टीम के कप्तान गौतम गंभीर ने कप्तानी छोड़ दी थी. जिसके बाद उन्होंने खुद को प्लेइंग इलेवन से भी बाहर कर लिया था. ऐसे में सबसे निचले पायदान पर रहने वाली दिल्ली की टीम के पूर्व कप्तान गंभीर ने एक खुलासा किया है. गंभीर ने बताया है की उन्होंने खुद से कप्तानी छोड़ी थी मगर प्लेइंग 11 में उनका खेलने का मन था. इस तरह गंभीर ने खुद को प्लेइंग इलेवन से बाहर रखा है यह बात सरासर गलत साबित हुई है.

आईपीएल 11 की शुरुआत में ही छोड़ दी थी कप्तानी 

gautam gambhir
gautam gambhir (pic source-google)

आईपीएल 11 सीजन की शुरुआत में दिल्ली की टीम को ख़िताब की जीत का सपना दिखाने वाले गंभीर ने 6 मैचों में मिली 5 हार के बाद खुद से टीम की कप्तानी छोड़ थी. गंभीर के कप्तानी से हटते ही युवा बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को टीम की कमान सौप दी गयी. ऐसे में इस नए कप्तान व कोच दोनों ने गंभीर को प्लेइंग 11 तक के शायद लायक नहीं समझा. जिस कर्ण गंभीर ने एक टी.वी चैनल में खुलासा करते हुए बताया की उनका हर मैच में खेलने का मन था लेकिन टीम ने उन्हें चुना ही नहीं.

भारत के स्टार ओपनर गंभीर की हुई तौहीन

gautam gambhir (pic source-google)

गंभीर ने बताया टीम मैनेजमेंट का यह कहना कि उन्होंने खुद प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं होने का फैसला किया, जो की बिल्कुल गलत है. वह दिल्ली के हर मैच में खेलना चाहते थे लेकिन उनको प्लेइंग इलेवन में शामिल ही नहीं किया गया. अगर उनको खेलना नहीं होता तो वह ना तो प्रैक्टिस करते और ना ही ड्रेसिंग रूम का हिस्सा बनते.

और पढ़िए :- प्लेऑफ से बाहर हुई टीमो के 4 ऐसे गुमनाम खिलाड़ी, जिन्होंने नहीं खेला एक भी मैच

कोच रिकी पॉन्टिंग से खफा हैं गंभीर

Ricky Ponting and Gautam Gambhir
Ricky Ponting and Gautam Gambhir (pic source-google)

गौतम गंभीर ने साफ साफ शब्दों में कहा कि कैसे दिल्ली डेयरडेविल्स के कोच रिकी पॉन्टिंग ने उनको प्लेइंग इलेवन में कप्तानी छोड़ने के बाद चुना ही नहीं. उन्होंने कहा अगर उनसे यह कहा जाता की उनकी जगह नहीं बनती वो इसको डिजर्व नहीं करते तो उनको ज्यादा खुशी होती.

इस तरह कोलकाता नाईट राइडर्स को अपनी कप्तानी में दो बार आईपीएल ख़िताब जीतने वाले बल्लेबाज गंभीर को बिना बताये टीम में ना खिलाना सरासर गलत है. दिल्ली की टीम के मेंटर रिकी पोंटिंग ने जहां एक ओर बेहद ही खराब फॉर्म में चल रहे अपने हमवतन ग्लेन मैक्सवेल को हर एक मैच में मौका दिया वही गंभीर को इस तरह बाहर बैठा देना कुछ रास नहीं आता है. जिसके बाद गंभीर ने अब पोंटिग की कोचिंग पर सवालियाँ निशाँन खड़े कर दिए है.