आईपीएल 2018
जानिए दिल्ली डेयरडेविल्स के नवनिर्मित कप्तान श्रेयस अय्यर के बारे में कुछ खास बातें
By Cricshots Team - Apr 25, 2018 3:35 pm
Views 3
Share Post
Shreyas Iyre, Delhi Daredevils
Shreyas Iyre, Delhi Daredevils

दिन 25 अप्रैल 2018, खास है ऐसे युवा क्रिकेटर के लिए जिन्हें छोटी उम्र में दे दी गई बड़ी जिम्मेदारी। हम बात कर रहे है मुंबई के उस खिलाड़ी की जिनपर आईपीएल की टीम दिल्ली डेयरडेविल्स ने भरोसा जताया है और सौंप दी टीम की कप्तानी। कप्तानी मिलने की वजह थी स्टार बल्लेबाज गौतम गंभीर का दिल्ली की कप्तानी छोड़ना। जी हां लगातार हार से परेशान पहली बार दिल्ली टीम की कमान थामने वाले गौतम गंभीर ने 6 मैचों के बाद ही कप्तानी छोड़ दी, जिन्हें आईपीएल के शुरुआत से पहले वो चैम्पियन बनाने के बारे में सोच रहे थे।

गौतम के बाद श्रेयस को कप्तानी सौंपना के उनके शानदार प्रदर्शन का गवाह है। आईए जानते है दिल्ली टीम के नवनिर्मित कप्तान श्रेयस अय्यर से जुड़ी कुछ खास बातें :

कौन है श्रेयस अय्यर ?

आईपीएल में दिल्ली की टीम से खेलने वाले श्रेयस अय्यर असल में मुंबई के खिलाड़ी हैं। वो मुंबई की अंडर-19 टीम से भी खेल चुके हैं। उनकी उम्र अभी 23 साल और 140 दिन है। वो आईपीएल की सभी टीमों में सबसे कम उम्र के कप्तान हैं। जाहिर तौर पर इतनी कम उम्र के खिलाड़ी को कप्तान बनाकर दिल्ली की टीम ने एक बड़ा दाव खेला है। मुश्किल ये है कि अब उसके पास इस सीजन में वापसी करने का मौका ना के बराबर है क्योंकि दिल्ली की टीम अब तक खेले गए 6 में से 5 मैच हार चुकी है।

दिल्ली के लिए कई बार कर चुके है धमाका

ऐसा पहली बार नहीं है जब श्रेयस दिल्ली की टीम का हिस्सा बने है। दिल्ली की टीम की निगाह उनपर काफी लंबे समय से है। 2015 में दिल्ली डेयरडेविल्स ने श्रेयस अय्यर को करीब ढाई करोड़ की कीमत चुकाकर खरीदा था। उन्होंने टीम मालिकों के भरोसे को सही ठहराते हुए उस सीजन में 14 मैचों में 439 रन बनाए थे। बतौर सलामी बल्लेबाज 2015 के सीजन में उनके कमाल के प्रदर्शन ने उन्हें आईपीएल के इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द इय़र का अवॉर्ड दिलाया।

मुंबई रणजी टीम को बना चुके है चैम्पियन 

2015 के आईपीएल के आसपास ही अय्यर मुंबई के लिए अपने फर्स्ट क्लास करियर की शुरूआत भी कर चुके थे। रणजी ट्रॉफी का सीजन उनके लिए शानदार रहा। श्रेयस अय्यर ने 1300 से ज्यादा रन बनाए। उनकी औसत करीब 74 रनों की थी। इसमें फाइनल में लगाया गया उनका शतक भी शामिल है जिसकी बदौलत मुंबई चैंपियन बनी।

इंटरनेशनल क्रिकेट में अय्यर का प्रदर्शन

श्रेयस अय्यर अब तक टीम इंडिया के लिए 6 वनडे मैच खेल चुके हैं। इन 6 वनडे मैचों में श्रेयस अय्यर के खाते में 210 रन हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 88 रनों का है। बड़ी बात है उनकी 96 से ज्यादा रनों की स्ट्राइक रेट, जो उन्हें एक धाकड़ बल्लेबाज बनाती है। अपनी इसी पहचान के जरिए अब उनके ऊपर आईपीएल में दिल्ली की टीम को भी उनसे काफी उम्मीदें होंगी। इस सीजन में अय्यर ने अब तक खेले गए 6 मैचों में 151 रन बनाए हैं। उनकी स्ट्राइक रेट 137 से ज्यादा की है।