आईपीएल 2018
आईपीएल की टॉप टीम चेन्नई के बाद ब्रावो को खरीदा बिग बैश लीग की सबसे खराब टीम ने
By Shubham - May 24, 2018 2:22 pm
Views 1
Share Post

आईपीएल-11 में टॉप की टीम चेन्नई सुपर किंग्स से खेलने वाले वेस्ट इंडीज के हरफन मौला खिलाडी  डी जे ब्रावो के लिए एक खुशखबरी है. उन्हें बिग बैश लीग के 7वें सीजन की अंतिम पायदान वाली टीम ने साइन कर लिया है. ऐसे में अब ब्रावो को आईपीएल की एक नंबर टीम के बाद बिग बैश लीग की सबसे खराब टीम के साथ खेलना पड़ेगा.

बता दे की बिग बैश लीग के 7वें सीजन में अंतिम पायदान पर रहने वाली टीम मेलबर्न स्टार्स ने ब्रावो के साथ इंग्लैंड के लेग स्पिन गेंदबाज आदिल राशिद को भी साइन कर लिया है. ये दोनों बिग बैश लीग के अगले 8 वें सीजन में मेलबर्न स्टार्स की ओर से खेलते दिखायी देंगे.

गौरतलब है की मेलबर्न की टीम से इंग्लैंड के धाकड़ बल्लेबाज केविन पीटरसन और न्यूजीलैंड के तूफानी ओपनर ल्युक रोंची के जाने के बाद, उनको जगह पर इन दोनों खिलाड़ियों को अगले सीजन के लिए अपनी टीम में लॉक कर लिया है.

34 वर्षीय ब्रावो ने 2016 से वेस्ट इंडीज के लिए एक भी मैच नहीं कहला है. जबकि बाकी साभी जगहों पर जा कर इस खिअदी ने टी-20 लीग में अपना सिक्का जमा किया है. ब्रावो इन दिनों चेन्नई सुपर किंग्स की टीम के लिए शानदार प्रदर्शन कर रहे है. ऐसे में उनकी टीम का अंतिम आईपीएल फ़ाइनल मुकबला 27 मई को होना है.

वही दूसरी ओर बिग बैश लीग के 7वें सीजन में मेलबर्न की टीम अपने 10 मैचो में सिर्फ 2 मैच ही जीत पायी थी. जिसके कारण वो अंकतालिका में सबसे नीचले पायदान पर रही थी.