आईपीएल 2018
क्रिस लिन ने अपनी टीम से डिविलियर्स को खेलने का दिया न्योता, बोले तीन नंबर है आपका
By Shubham - May 24, 2018 8:57 am
Views 3
Share Post

दुनिया के सबसे खतरनाक बल्लेबाजों में एक प्रोटीयास बल्ल्लेबाज ए बी डिविलियर्स ने अचानक से क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास लेकर सभी को हिला कर रख दिया है. डिविलियर्स के इस तरह संन्यास लेने से न सिर्फ साउथ अफ्रीका बल्कि पूरा क्रिकेट जगत हैरान रह गया है.

डिविलियर्स पिछले हफ्ते ही आईपीएल-11 में अपनी टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम से खेल रहे थे. ऐसे में आरसीबी के प्लेऑफ से बाहर होने के बाद उसके सभी खिलाड़ी अपना बोरिया बिस्तर समेट कर अपने घर चले गये. इस तरह घर पहुचते ही डिविलियर्स ने अपने संन्यास का एक विडियो ट्वीट किया. जिसके बाद से क्रिकेट जगत में हलचल मचना शुरू हो गयी. सभी क्रिकेट प्रेमियों से लेकर दिग्गजों तक ने डिविलियर्स को तरह-तरह की उनके आगे के जीवन के लिए बधाई दी और कई लोगो ने उन्हें कभी न भूल पाने की बात कही.

डिविलियर्स ने अपने संन्यास वाले विडियो में कहा, ‘मैं काफी थक गया हूँ इसलिए क्रिकेट के अंतराष्ट्रीय क्रिकेट के हर फॉर्मेट से संन्यास लेना चाहता हूँ. यही सही समय है की आगे आने वाले युवाओं को मौका दिया जाए. मै अपनी घरेलु टीम सिर्फ टाईटेंस से खेलता रहूँगा.’

डिविलियर्स ने जैसे ही अपनी घरेलू टीम से खेलने का नाम लिया. उसके बाद ऑस्ट्रेलिया के एक खिलाड़ी ने अपनी बिग बैश लीग की टीम से में खेलने का उनको न्योता दे डाला. जी हाँ हाल ही में आईपीएल-11 में कोलकाता नाईट राइडर्स की टीम से खेलने वाले तूफानी ओपनर बल्लेबाज क्रिस लिन ने उन्हें बिग बैश टी-20 लीग में अपनी टीम ब्रिस बेन हीट में शामिल करने की इच्छा जाहिर की. लिन ने अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए लिखा,’मै आपको अपनी टीम ब्रिस बेन हीट में नंबर तीन पर बल्लेबाजी करते देखना चाहता हूँ.’

Want to bat 3 for the @HeatBBL @ABdeVilliers17 🤔 I know a bloke… 🙏

— Chris Lynn (@lynny50) May 23, 2018

आपको बता दे की बिग बैश लीग में ब्रिस बेन हीट से ब्रेंडन मैकुलम भी खेलते है. ऐसे में लिन 360 डिग्री डिविलियर्स को भी अपनी टीम में शामिल करना चाहते है. अगर डिविलियर्स इस टीम में शामिल होते है तो उनका बल्लेबाजी टॉप आर्डर क्रिस लिन, मैकुलम और डिविलियर्स जैसे खिलाड़ियों से खतरनाक बन जाएगा.

हालांकि डिविलियर्स ने अपने संन्यास वाले विडियो में आगे भी कहा है की मेरा अभी ऐसा कोई प्लान नहीं है की मैं बाहर जाकर खेलूंगा, अभी बस अपनी टीम टाईटेंस के लिए ही खेलना चाहता हूँ.’

डिविलियर्स के इस बयान से ये साफ़ पता चलता है की वो अभी के समय में बिल्कुल भी क्रिकेट नहीं खेलना चाहते है. जैसा की उन्होंने अपने बयान में पहले भी कहा था की वो काफी थक चुके है अब अपने परिवार को समय देंगे व आराम करेंगे. इस तरह क्रिस लिन की चली गयी चाल नाकामयाब रही.