आईपीएल 2018
आईपीएल 11 किंग इलेवन पंजाब और हैदराबाद के इन खिलाडियों के बीच होगी कांटे की जंग…
By Shubham - Apr 19, 2018 11:18 am
Views 2
Share Post

आईपीएल-11 में आज मोहाली में किंग्स इलेवन पंजाब का मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद की टीम से है. हैदराबाद की टीम ने अभी तक एक भी मैच नहीं गवांया है. पिछले खेले गये तीन के तीनो मैच हैदराबाद ने अपने नाम किये है. वहीं दूसरी ओर आईपीएल में कई सालों से पंजाब की टीम का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है, लेकिन इस बार पंजाब की टीम ने आईपीएल में शानदार आगाज करते हुए एकतरफा तरीके से दिल्ली को हराया था. जिसके बाद से पंजाब की टीम ने काफी सुर्खियाँ बटोरी. इस तरह से हम ये कह सकते है की आज के मैच में दोनों टीमो के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिलेगी.

आपको बता दे की आज पंजाब की बल्लेबाजी और हैदराबाद की गेंदबाजी के बीच जोरदार मुकाबला देखने को मिल सकता है. जिसके चलते दोनों टीमों के कुछ प्रमुख खिलाडियों के बीच भी हमे जंग देखने में काफी मज़ा आएगा. आइये आपको बताते है ऐसी तीन जोड़ियों के बारे में जिनके बीच हमे कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है.

और पढ़िए:- आईपीएल-11 का दिल्ली में नहीं हो पायेगा एक भी मैच, आन पड़ा ये गहरा संकट

#1. कप्तानों के बीच जंग

Kane Williamson
Kane Williamson

सनराइजर्स हैदराबाद की पिछली तीनो जीत में उनकी कमाल की गेंदबाजी के साथ-साथ कही न कही उनके टॉप आर्डर के बल्लेबाजो की फॉर्म रही है. इसी टॉप आर्डर में नंबर तीन पर आने वाले हैदराबाद के कप्तान केन विलियम्सन भी आत है. केन ने पिछले ही मैच में कोलकाता के खिलाफ शानदार अर्धशतकीय पारी खेलते हुए टीम को जीत दिलायी थी. केन अपना नैचुरल गेम खेलते है वो अपनी बल्लेबाजी में बड़े शॉट्स मारने के लिए ज्यादा जोखिम नहीं उठाते है. ऐसे में पंजाब के कप्तान आर. आश्विन का उनको अपनी फिरकी में फसाना आज के मैच में एक बड़ा चैलेंज साबित होने वाला है. हालांकि इसमें कोई दोहराय नहीं है की आश्विन एक कमाल के लेग ब्रेक गेंदबाज है. पंजाब की ओर से आश्विन ने अभी तक सबसे ज्यादा विकट लिए है. इस तरह आज के मैच में इन दोनों खिलाड़ियों के बीच जंग देखने का अलग ही मज़ा आने वाला है.

Page 1 of 3 Next