आईपीएल 2018
IPL 2018: आज सनराइजर्स के सामने होगी किंग्स 11 पंजाब, जानिए दोनों टीमों की संभावित 11
By Cricshots Team - Apr 26, 2018 7:25 am
Views 3
Share Post
Sunrisers Hydrabad VS Kings 11 Punjab
Sunrisers Hydrabad VS Kings 11 Punjab

आईपीएल 11 में गुरुवार को होने वाले मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद के सामने सबसे सफल टीम किंग्स XI पंजाब की चुनौती होगी। मुकाबला हैदराबाद के होम ग्राउंड राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में रात 8 बजे से खेला जाएगा। बता दें कि सनराइजर्स हैदराबाद और किंग्स  XI पंजाब के बीच ये इस सीजन का दूसरा मैच होगा। पहले मुकाबले में पंजाब ने हैदराबाद को 15 रनों से मात दी थी। ऐसी में हैदराबाद की कोशिश पिछले मैच में मिले हार का बदला चुकता करने पर होगी।

संतुलित है सनराइजर्स हैदराबाद की टीम

 

सनराइजर्स की टीम बेहद संतुलित है जिसमें कप्तान केन विलियमसन 259 रन बनाकर टॉप स्कोरर हैं। वहीं गेंदबाजी में सिद्धार्थ कौल टूर्नामेंट में अब तक नौ विकेट हासिल कर चुके हैं। चोटिल भुवनेश्वर कुमार की गैरमौजूदगी के बावजूद सनराइजर्स हैदराबाद के गेंदबाजी आक्रमण ने दबदबा बनाया। जबकि बीच के ओवरों में राशिद, शाकिब अल हसन और मोहम्मद नबी की स्पिन तिकड़ी का प्रदर्शन महत्वपूर्ण होगा। सनराइजर्स को उम्मीद होगी कि किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ मैच में कोहनी में चोट लगने के बाद पिछले मैच में वापसी करते हुए सस्ते में आउट हुए शिखर धवन लय हासिल करने में सफल रहेंगे।

संभावित 11

केन विलियमसन (कप्तान), शिखर धवन, मनीष पांडे, भुवनेश्वर कुमार, रिद्धिमान साहा, सिद्धार्थ कौल, दीपक हुड्डा, यूसुफ पठान, राशिद खान, शाकिब अल हसन, मोहम्मद नबी

किंग्स का सफर अबतक रहा है शानदार

आर अश्विन की कप्तानी वाली टीम किंग्स XI पंजाब का प्रदर्शन अबतक इस सीजन में शानदार रहा है। टीम ने 6 में 5 मैचों में जीत दर्ज की है और अंकतालिका में 10 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर काबिज है। टीम के खिलाड़ियों का प्रदर्शन अबतक शानदार रहा है। गेल हालांकि चोट के कारण दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ पिछले मैच में नहीं खेल पाए थे लेकिन पंजाब को उम्मीद होगी कि गेल आज का मुकाबला खेलेंगे। गुरुवार को वह अंतिम एकादश में जगह बनाएंगे। गेल के सलामी जोड़ीदार लोकेश राहुल दो अर्धशतक सहित 236 रन बनाकर अच्छी फॉर्म में हैं। इस सीजन में करूण नायर ने भी बल्ले से अच्छा प्रदर्शन किया है। उन्होंने पांच पारियों में 173 रन बनाए हैं।

संभावित 11

रविचंद्रन अश्विन (कप्तान), युवराज सिंह, करूण नायर, लोकेश राहुल, क्रिस गेल, डेविड मिलर, मयंक अग्रवाल, मोहित शर्मा, मुजीब उर रहमान, बरिंदर शरण, एंड्रयू टाई,