आईपीएल 2018
IPL 2018 :- ये तीन युवा खिलाड़ी जो थे छोटा पैकेज लेकिन किया बड़ा धमाका
By Shubham - May 4, 2018 4:42 pm
Views 3
Share Post

आईपीएल जिसे लोग इंडियन पैसा लीग से ले कर इंडियन परफ़ॉर्मर लीग जैसे नाम देते रहते है. इस लीग के चाहने वालो की संख्या दिन दूनी रात चौगनी बढती जा रही है. जिसका कारण इसमें खेलने वाले एक से एक धाकड़ खिलाड़ी है. ये लीग हर साल कई जीरो खिलाड़ी को हीरो बना देती है. इस लीग ने भारतीय क्रिकेट को एक से एक बढ़कर युवा टैलेंट दिए है. इसी कड़ी में लीग के 11वे सीजन में भी कुछ युवा खिलाडियों ने बल्ले से अपने नाम का डंका पूरे क्रिकेट जगत में बजवा रखा है. आये दिन क्रिकेट जगत के दिग्गज इन भारतीय युवाओं की तारीफ पे तारीफ सोशल मीडिया पर करा करते है. आज हम आपको ऐसे ही तीन युवा खिलाड़ियों के बारे में बतायेंगे जिनके पंख बस निकले ही है की उन्होंने ऊँची-ऊँची उड़ाने भरना शुरू कर दिया है.

  1.) प्रथ्वी शॉ

Prithvi Shaw
Prithvi Shaw

भारत के अंडर-19 टीम के कप्तान प्रथ्वी ने हाल ही में भारत को एकतरफा अंदाज में जूनियर विश्व कप 2018 जीतवाया था. जिसमे इन्होने कमाल की बल्लेबाजी की थी. इसके बाद इनको इस साल आईपीएल 11 में दिल्ली की टीम ने खरीद लिया था. दिल्ली की टीम में इनको मौका मिलते ही कमाल के शॉट्स लगाते हुए सभी का दिल जीत लिया. पृथ्वी पूरी तरह से निडर हो कर अंतराष्ट्रीय गेंदबाजों को मार रहे थे. इस तरह पृथ्वी सबसे कम उम्र 18 साल और 169 दिन में आईपीएल में ओपनिंग करने वाले बल्लेबाज बने. इस तरह इन्होने अभी तक आईपीएल में 4 पारियों में 166.66  की स्ट्राइक रेट से 140 रन बनाये है. इनकी कमाल की शॉट्स देख कर कई दिग्गजों ने इनके बल्लेबाजी करने के अंदाज को सचिन तेंदुलकर के अंदाज तक से तुलना कर डाली.

Page 1 of 3 Next