ट्रेंडिंग
ICC2019 विश्वकप की बॉल-बाई-बॉल कमेंट्री अब सुनने को मिलेगी बीबीसी रेडियो पर
By Shubham - May 24, 2018 9:59 am
Views 2
Share Post

इंग्लैंड में होने वाले आगामी विश्व कप 2019 को लेकर तैयारियां जोरो पर है. अभी कुछ ही दिन पहले आईसीसी ने पूरा विश्वकप का कार्यक्रम लांच किया था. ऐसे में अब एक खबर और सामने आई है की इंग्लैंड के सैनिक भाइयों के लिए आईसीसी ने बीबीसी रेडियो से बातचीत करके. विश्वकप 2019 की रेडियो में हर एक बॉल की कमेंट्री करवाने का फैसला किया है.  

आईसीसी के चीफ एग्जीक्यूटिव डेव रिचर्डसन ने जानकारी देते हुए कहा. “ विश्कप 2019 के मैचो की हर एक बॉल की कमेंट्री बीबीसी के टेस्ट मैच स्पेशल(TMS)  रेडियो टीम द्वारा रेडियो पर ब्रॉडकास्ट की जायेगी. ये हमारे लिए काफी बड़ी बात है.”

इसमें आईसीसी का चैनल 2 ग्रुप कॉर्पोरेशन से काफी लम्बे समय तक करार तक हुआ है. जिसमे आईसीसी के ग्लोबल ऑडियो के अधिकार इस ग्रुप के पास 2023 विश्वकप तक रहेंगे. जिसमे इस दौरान बीच पड़ने वाले सभी आईसीसी इवेंट्स भी शामिल है.

इस डील के संबंध में बीबीसी रेडियो और डिजिटल सपोर्ट के प्रमुख बेन गलोप ने कहा,” मै काफी खुश हूँ की बीबीसी रेडियो के जरिये इस बार हम अपने रेडियो सुनने वाले लोगो को विश्वकप की हर एक बॉल की कमेंट्री के जरिये ताजा जानकारी देंगे. ये मेरे लिए काफी सौभाग्य की बात है.”

इसी के साथ ही बीबीसी रेडियो कमेंटेटर की टीम(TMS) के एक कमेंटेटर  जोनाथन ने कहा, 2019 की गर्मियां हमारे लिए काफी एक्शन से भरपूर होने वाली है. ऐसे में हमारे सैनिक भाइयों के लिए हम रेडियो पर बॉल-बाई-बॉल कमेंट्री करके उनको पूरे मैच की खबर देंगे. ये मेरे लिए काफी गर्व की बात होगी.”