न्यूज़
आईसीसी ने वर्ल्‍ड इलेवन की टीम में शामिल किया इन तीन खिलाडियों को, खेलेंगे चैरिटी टी20 मैच
By Shubham - Apr 19, 2018 3:06 pm
Views 0
Share Post

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी)  ने वेस्‍टइंडीज के खिलाफ अगले माह होने वाले टी-20 मैच के लिए वर्ल्‍ड इलेवन की घोषणा कर दी है. जिसमे पाकिस्‍तान के शाहिद अफरीदी ,शोएब मलिक और श्रीलंका के तिसारा परेरा शामिल है. 31 मई को लार्ड्स में होने वाले इस मैच में वर्ल्‍ड इलेवन की टीम के ये तीनो खिलाड़ी हिस्सा होंगे. यह मैच कैरेबियाई सरजमीं पर पांच बड़े क्रिकेट स्टेडियमों का पुनर्निर्माण और मरम्मत कराने के मद्देनजर फंड इकट्ठा करने के लिए आयोजित किया जा रहा है. जिन्हें पिछले साल ‘इरमा’ और ‘मारिया’ नाम के तूफ़ान ने काफी नुक्सान पहुँचाया था.

अफरीदी और मलिक उस पाकिस्तानी टीम का हिस्सा थे जिसने 2009 में आईसीसी वर्ल्‍ड टी-20 कप पाकिस्तान को जीताया था. जबकि परेरा उस श्रीलंकाई टीम के सदस्य थे जिसने 2014 में ढाका में श्री लंका को खिताब दिलाया था.

Shahid Afrid
Shahid Afrid

वर्ल्‍ड इलेवन का हिस्सा बन्ने के बाद पाकिस्तान के बूम-बूम बल्लेबाज अफरीदी ने कहा, “इस काम के लिये टीम में चुना जाना सम्मान की बात है. क्रिकेट एक बड़ा परिवार है और भले ही हम एक-दूसरे के खिलाफ कितना भी अच्छा खेले लेकिन ग्रुप के अंदर काफी अच्छी एकजुटता है. यह हमारा नैतिक और पेशेवर दायित्व है कि हम जरूरत के समय एकजुट होकर खड़े हों और अपने सदस्यों, साथियों व क्रिकेट प्रशसंकों की मदद करें.”


अफरीदी के बाद उनके ही हम वतन शोएब मलिक ने कहा , ‘हम पिछले साल वेस्टइंडीज में आए दो तूफान से हुए नुकसान से वाकिफ हैं और इतने सारे क्रिकेटरों का फंड इकट्ठा करने के लिए एक साथ आना अच्छा है”

इन तीनों खिलाड़ियों के आने से आईसीसी विश्व एकादश टीम काफी मजबूत नजर आ रही है. इस टीम की अगुवाई इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान इयोन मोर्गन करेंगे जिन्होंने पहले ही टीम के नेतृत्व की पुष्टि कर दी है.

Shahid Afrid
carlos braithwate

वही आईसीसी वर्ल्ड इलेवन के सामने वेस्ट इंडीज इलेवन की टीम चुनौती पेश करेगी जिसकी कप्तानी  ’कार्लोस ब्रेथवेट को सौपी गयी है. इस टीम में वेस्ट इंडीज के दिग्गज खिलाड़ी क्रिस गेल , मार्लोन सैमुअल्स , सैमुअल बद्री और आंद्रे रसेल जैसे तूफानी खिलाड़ी शामिल हैं. जिससे य साफ़ जाहिर होता है की इन दोनों टीमों के बीच खेला जाने वाला ये मैच काफी रोमांचक होने वाला है.