Uncategorized
गुगली के बादशाह राशिद खान ने बनाया टी-20 क्रिकेट में ये खास रिकॉर्ड
By Cricshots Team - Jun 4, 2018 6:40 am
Views 2
Share Post
Rashid khan

देहरादून में रविवार को पहला इंटरनेशनल क्रिकेट मैच खेला गया। ये मुकाबला अफगानिस्तान और बांग्लादेश के बीच हुआ। तीन मैचों की सीरीज के पहले टी-20 मैच में अफगानिस्तान ने बांग्लादेश को 45 रनों से हराया। मैच के हीरो रहे राशिद खान। राशिद ने इस मैच में 13 रन देकर तीन विकेट लिए और इसके साथ ही अपने नाम एक नया रिकॉर्ड भी कर लिया।

राशिद ने इस मैच के साथ ही टी20 इंटरनेशनल में 50 विकेट का आंकड़ा भी पार कर लिया। टी20 इंटरनेशनल में सबसे तेज 50 विकेट का आंकड़ा छूने वाले राशिद दुनिया के तीसरे गेंदबाज हो गए हैं। टी20 इंटरनेशनल में 26 मैचों में श्रीलंका के लसिथ मलिंगा ने 50 विकेट का आंकड़ा छुआ था, वहीं राशिद ने 31 मैचों में ये कारनामा किया। राशिद के अलावा दक्षिण अफ्रीका के इमरान ताहिर ने भी 31 मैचों में ही ये आंकड़ा छुआ था।

राशिद ने 31 टी20 मैचों में 6.03 के इकॉनमी रनरेट से गेंदबाजी करते हुए 13.58 की औसत और 13.5 के स्ट्राइक रेट से ये विकेट झटके हैं। एक बार राशिद पांच विकेट भी ले चुके हैं। राशिद को बांग्लादेश के खिलाफ पहले टी20 में मैन ऑफ द मैच भी चुना गया।