ट्रेंडिंग
आईसीसी ने की 2023 तक के क्रिकेट प्रोग्राम की घोषणा, बदल दिया 2021 चैम्पियंस ट्राफी को टी-20 में
By Shubham - Apr 26, 2018 12:18 pm
Views 3
Share Post

आईपीएल-11 के बीच में ही इंटरनेशनल क्रिकेट कौंसिल(आईसीसी) की बैठक आज कोलकाता मे हुई. जिसमे आईसीसी अधिकारियों ने कई बड़े-बड़े फैसले भी लिये. इसके साथ ही अगले पांच साल तक क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए कुछ सराहनीय कदम भी उठाये. इस बैठक के बाद आईसीसी ने अपने भविष्य के 2023 तक पूरे क्रिकेट प्रोग्राम की भी घोषणा की.

104 देशों को मिलेगा टी-20 खेलने अंतराष्ट्रीय का दर्जा 

आईसीसी के इन फैसलों में से टी-20 फॉर्मेट को बढ़ावा देते हुए बताया की टी-20 मैचों में सभी देश को पूरी तरह से अंतराष्ट्रीय दर्जा दिया जायेगा. इस कड़ी में आईसीसी ने 104 देशो को टी-20 का अंतराष्ट्रीय दर्जा देने की बात कही है. जिसमे महिला और पुरुष दोनों टीमो को शामिल करने की बात कही है.वर्तमान के 18 में से 12 टेस्ट मैच खेलने वाले ऐसे देश है जो आईसीसी के स्थायी सदस्य है. बाकी बचे हुए 6 देश 2022 तक अस्थायी रूप से आईसीसी के सदस्य है. 2022 के क्वालीफ़ायर मुकाबलों के बाद इन देशो की सस्यता रह भी सकती है और नहीं भी.

महिलाओं के टी-20 मैचों को पूरी तरह से अन्तराष्ट्रीय दर्जा 1 जुलाई 2018 जबकि पुरुषों को इस कड़ी में शामिल करने के लिए 1 जनवरी 2019 तक का समय लगेगा. जिसका कारण ठीक एक साल बाद 2020 में होने वाला वर्ल्ड टी-20 है.

इतना ही नहीं इस कड़ी में आईसीसी ने 2021 में होने वाली चैम्पियंस ट्राफी को भी टी-20 फॉर्मेट में कराने की पुष्टि कर दी है. हालांकि बीसीसीआई इस फैसले पर नाखुश था लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं हुआ.

इस तरह टी-20 को पूरी तरह से बढ़ावा देने के बाद आईसीसी ने टेस्ट मैचो की चैम्पियनशिप करवाने को लेकर भी फैसला कर दिया है.

जानिये आईसीसी का पूरा (2019-23) तक का प्रोग्राम

  • ICC Cricket World Cup – 2019, 2023
  • ICC World T20 – 2020, 2021
  • ICC World Test Championship Final – 2021, 2023
  • World Test Championship
  • Cycle 1 – 2019-2021
  • Cycle 2 – 2021-2023
  • ICC Cricket World Cup Qualification League – 2020-2022