ट्रेंडिंग
सेल्फी लेने के चक्कर में टूट गया कोहली का कान
By Shubham - Jun 8, 2018 11:21 am
Views 4
Share Post

भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली की लोकप्रियता कितनी विराट है इसके बारे में बताने की जरूरत ही नहीं है. सभी क्रिकेट प्रेमी अपने जीवन में एक बार उनके साथ सेल्फी जरूर लेना चाहते है. जिसके चलते दिल्ली के मैडम तुसाद म्यूजियम में कोहली का नया मोम का पुतला लगाया गया. जहां पर लोगो ने इतनी सेल्फी कोह्ल्ली के साथ ली की दो दिन में ही कोहली का कान तक तोड़ डाला.

बता दे की बुधवार को इस म्यूजियम का अद्घाटन हुआ था जिसके बाद फैन्स के बीच विराट के पुतले के साथ सेल्फी खिंचाने की होड़ सी मच गई. इस दौरान अफरा-तफरी का महौल बना और कोहली के इस पुतले का दायां कान ही ऊपर से टूट गया.

मोम के पुतले बनाने में काफी समय लगता है. इसमें हर एक चीज को हूबहू काफी बारिकी से जोड़ा जाता है तब जाकर पुतला तैयार होता है. कोहली के इस पुतले को बन कर तैयार होने में करीब छह महीने का वक़्त लगा. इसे तकरीबन 20 कलाकारों ने मिलकर बनाया. मगर फैन्स ने महज दो दिन में ही सारी मेहनत पर पानी फेर दिया.

आमतौर पर पुतले को लोगों से दूर रखा जाता है लेकिन मैडम तुसाद म्यूजियम का मानना है कि फैन्स के पास यही एक मौका होता है जब वो अपने पसंदीदा व्यक्ति के साथ खड़े हो कर सेल्फी ले सकें. इसलिए वो लोगों को इतने करीब जाने देंते हैं. लेकिन कभी-कभी ऐसी दिल्लचस्प घटनाए भी सामने आ जाती है.