आईपीएल 2018
IPL2018, SRHvsRR: सनराइजर्स की गेंदबाजी के सामने पस्त हुए राजस्थान के रॉयल्स, हैदराबाद को जीत के लिए 126 रनों का लक्ष्य
By CricShots - Apr 9, 2018 4:13 pm
Views 3
Share Post

आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जा रहे चौथे मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान ने सनराइजर्स को जीत के लिए 126 रनों का लक्ष्य दिया। हैदराबाद ने संजू सैमसन ने उम्दा 49 रनों की पारी के दमपर निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 125 रन बनाए। हैदराबाद की तरफ से गेंदबाजी में सिद्धर्थ कौल और शाकिब अल हसन ने सर्वाधिक 2-2 विकेट झटके।

शुरुआत से ही संभल नहीं पाई राजस्थान की टीम

पहले बल्लेबाजी करने उतरी राजस्थान टीम की ओर से ओपनिंग करने उतरी कप्तान रहाणे और शॉर्ट की जोड़ी। टीम को पहला झटका पहली ओवर की आखिरी गेंद पर डार्सी शॉर्ट के रूप में लगा। शॉर्ट को महज 4 रन के स्कोर पर कप्तान केन विलियमसन ने रनआउट किया। इसके बाद  रहाणे ने संजू सैमसन के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 46 रन की साझेदारी निभाई। इस दौरान सैमसन के बल्ले से कुछ शानदार शॉट्स देखने को मिले। इसके बाद 52 रन के कुल योग पर सिद्धार्थ कौल ने रहाणे को चलता किया। रहाणे 13 रन बनाकर आउट हुए। रहाणे के बाद सैमसन का साथ देने आए आईरीएल के सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी बेन स्टोक्स लेकिन वो अपनी पारी को बड़े स्कोर में तहदील करने में असफल रहे और महद 5 रन बनाकर स्टेनलेक के शिकार हुए।

सैमसन को नहीं मिला किसी का साथ

सैमसन जहां एक छोर से टीम को संभालने का काम कर रहे थे वहीं दूसरे छोर पर एक के बाद एक विकेट का पतन जारी रहा। स्टोक्स के बाद राहुल त्रिपाठी ने भी निराश किया। उन्होंने 15 गेंदों में 17 रन री पारी खेली। त्रिपाठी के तुरंत बाद सैमसन भी बांग्लादेशी गेंदबाज शाकिब अल हसन का शिकार बने। संजू सैमसन ने 42 गेंदों का सामना करते हुए 5 चौके के दमपर 49 रनों की पारी खेली जो राजस्थान की ओर से सर्वाधिक स्कोर रहा। इसके बाद भी टीम के विकेट पतन का सिलसिला जारी रहा। सैमसन के बाद कृष्णप्पा गौतम को सिद्धार्थ ने डक पर आउट किया। जोस बटलर 6 रन जबकि श्रेयष गोपाल ने 18 रन की पारी खेली।

सनराइजर्स ने की कसी हुई गेंदबाजी

राजस्थान की टीम को 20 ओवर में रनों के मामूली से स्कोर पर रोकने में हैदराबाद की गेंदबाजों की बड़ी भूमिका रही। खासकर की सिद्धर्थ कौल और शाकिब अल हसन ने अपनी कसी हुई गेंदबाजी से राजस्थान के बल्लेबाजों को रन बनाने का मौका नहीं दिया। हैदराबाज के सभी गेंदबाज विकेट लेने में सफल रहे। शाकिब अल हसन और सिद्धार्थ कौल ने 2-2 विकेट झटके तो वहीं टीम के मुख्य तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार, बिलि स्टेनलेक और स्टार स्पिनर राशिद खान के खाते में 1-1 विकेट आए।