ट्रेंडिंग
भारतीय कप्तान रहाणे ने जीत के बाद अफगान टीम के लिए कही ये बड़ी बात
By Shubham - Jun 16, 2018 1:02 pm
Views 0
Share Post

अफगानिस्तान के खिलाफ खेले गए एक मात्र ऐतिहासिक टेस्ट से पहले भारतीय कप्तान अजिंक्य रहाणे ने जो बात कही थी उर पर खरे उतरे. रहाणे ने टेस्ट मैच से पहले बयान में कहा था की उनकी टीम अफगानिस्तान के खिलाफ कोई दया नहीं दिखाने वाली. गलती से भी वह अफगानी टीम को हल्के में नहीं लेगी. जिसके चलते भारत ने अफगानिस्तान को आसानी से ढेर करते हुए पांच दिन के मैच को महज दो दिन में पारी और 262 रन से जीत लिया.

rahane
Ajinkya Rahane ( pic source-google )

ऐसे में भारतीय कप्तान रहाणे का मानन है की अफगानिस्तान को पांच दिवसीय प्रारूप की तैयारी के लिये अभ्यास के दौरान टेस्ट मैच के हालात के बारे में सोचकर खेलना होगा.

रहाणे ने कहा, ‘‘अफगानिस्तान के लिये यह शुरुआत है. उनकी गेंदबाजी इतनी धारदार है कि वे किसी भी टीम की धज्जियां उड़ा सकते हैं. अभी वे सीख रहे हैं.’’

उन्होंने कहा, ‘‘वे जितना ज्यादा खेलेंगे, उतना ही सीखेंगे. यह उनके लिये शुरुआत भर है. आप उनको दोष नहीं दे सकते. उन्होंने अपनी ओर से पूरी कोशिश की. पहली पारी के बाद वे विकेट पर टिकने की कोशिश कर रहे थे लेकिन यह आगाज भर है.’’

रहाणे ने कहा, ‘‘टेस्ट क्रिकेट रवैये और सब्र का इम्तिहान है. यदि इनके दो तीन खिलाड़ी लंबे समय तक टिक गए तो किसी भी टेस्ट टीम को हरा सकते हैं.’’

और पढ़िए:- बॉल टेम्परिंग के बाद CPL में अपना डेब्यू करने को तैयार डेविड वार्नर

ऐसे में चैम्पियन टीम के कप्तान रहाणे ने मैच खत्म होने बाद ऐसा काम किया जिसकी सभी लोगो ने सराहना की. रहाणे ने मैच खत्म होने बाद पूरी अफगानिस्तान टीम को फोटो के लिये बुलाया और विरोधी कप्तान असगर स्टेनिकजइ को विजेता की ट्राफी थामने की भी पेशकश की. उन्होंने कहा, ‘‘हार और जीत खेल का हिस्सा है. आपका रवैया हमेशा जीत का होना चाहिये लेकिन मैदान पर आप एक दूसरे का सम्मान करना भी सीखते हैं. मैंने अफगानिस्तान के खिलाफ खेलकर बहुत कुछ सीखा.’’