ट्रेंडिंग
कंगारुओ के नए कोच बनते ही लैंगर ने फुदकना किया शुरू, भारत को हराने का देख रहे है सपना
By Shubham - May 3, 2018 4:25 pm
Views 1
Share Post

आॅस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के कोच बनते ही जस्टिन लैंगर ने कंगारुओं की तरह फुदकना शुरू कर दिया है. लैंगर ने कोच बनने के बाद हुई प्रेस वार्ता में भारत को उसके घर में हराने का ख्वाब अभी से पाल लिया है. लैंगर का कहना है की ऑस्ट्रेलिया टीम तभी एक बड़ी टीम कहलाएगी जब वो भारत को उसके घर में 3 या 4 साल बाद होने वाली टेस्ट सीरीज में मात दे पायेगी.

लैंगेर ने अपनी प्रेस वार्ता में कहा.”भारत को भारत में हराना ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए सबसे बड़ी सफलता होगी. ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट टीम 3 या 4 साल में टेस्ट खेलने भारत जाती है. ये मेरे लिए सबसे अहम है क्योंकि अगर हम भारतीय टीम को भारत में हरा देते हैं तो ही हम एक बेहतरीन टीम कहलाएंगे. अगर मैं अपने पूरे करियर पर नजर डालूं तो जब 2004 में हमने भारत को उन्ही के घर में हराया था तो मेरे लिए वो सबसे बड़ी उपलब्धि थी.”

कहीं उल्टा न हो जाए लैंगर के साथ 

Justin langer
Justin langer (pic source-google)

शायद नए कोच बने लैंगर ये भूल गये है की साल के आखरी दिसम्बर में भारत ऑस्ट्रेलिया दौरा करेगा. जिसमे उसे 4 टेस्ट मैच भी खेलने है. अब ठीक लैंगर के विपरीत ऐसा ना हो जाए की भारत की टीम ऑस्ट्रेलिया को उसके घर में हरा दे. बता दे की भारत की टीम इस समय  टेस्ट आईसीसी रैंकिंग में नंबर एक के पायदान पर काबिज है. ऐसे में ऑस्ट्रेलिया के नए कोच लैंगर चैम्पियन भारत से गलत समय पर पंगा ले रहे है.

टीम पर ध्यान देना चाहिए लैंगर को 

Justin Langer
 Justin langer (pic source-google)

लैंगेर को इस समय अपनी बिखरी हुई कंगारुओ की टीम को एक करके उसके खोये हुए सम्मान के लिए कुछ करना चाहिए ना की चार साल आगे के सपने के बारे में. बता दे की बॉल टेम्परिंग विवाद के बाद ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट को विश्व के सामने काफी शर्मशार होना पड़ा था. जिसके बाद उनके तीन प्रमुख खिलाड़ी कप्तान स्टीव स्मिथ, डेविड वार्नर पर एक साल तथा कैमरन बेंक्रोफ्ट पर 9 महीने का बैन लगा हुआ है.

47 वर्षीय लैंगर ने यहां पत्रकारों को नियुक्ति के बाद कहा, ”मेरे लिए फिलहाल सबसे अहम टीम के लिए सम्मान वापिस हासिल करना होगा. सम्मान की कीमत दुनिया में स्वर्ण से भी बड़ी होती है. यह सिर्फ इससे जुड़ा नहीं है कि आप कैसा क्रिकेट खेलते हैं बल्कि आप कितने अच्छे नागरिक और आस्ट्रेलियन हैं.”

पर्थ में जन्मे लेंगर ने आस्ट्रेलियाई टीम के साथ बतौर क्रिकेटर 105 टेस्टों में 7500 रन बनाए हैं जिसमें 23 शतक शामिल हैं.