आईपीएल 2018
जब हार्दिक पंड्या को कैरिबियाई समझ बैठे थे केन्या के खिलाड़ी- कुणाल ने खोला मजेदार किस्सा
By Shubham - May 30, 2018 12:35 pm
Views 2
Share Post

क्रिकेट जगत में हमें कई भाइयो को जोड़ी सुनने को मिलती है. जो एक ही टीम में होकर कमाल मचा देती है. जैसे की पहले के जमाने में ज़िम्बाब्वे के एंडी फ्लावर और ग्रैंड फ्लावर की जोड़ी बाद में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव वॉ और मार्क वॉ की जोड़ी, कुछ सालो पहले में भारत में पठान भाइयो इरफ़ान और युसूफ की जोड़ी. इन सभी जोड़ियों ने अपने समय में कमाल के मैच अपनी-अपनी टीम को जीताये है. जिसके बाद इन दिनों अब एक जोड़ी और नाम कर रही है. जिसका नाम है पंड्या ब्रदर्स.

जी हाँ मुंबई इंडियंस के लिए यह जोड़ी विरोधी टीम के लिए काफी हर साल काफी खतरनाक साबित होती है. जिसमे दोनों भाई अपने शानदार खेल के कारण पंड्या ब्रदर्स के नाम से मशहूर हो गये है. इनमे से एक हार्दिक तो भारतीय टीम का हिस्सा बन चुके है. मगर बड़े भाई कुनाल अभी बुलावे के इंतज़ार में है. ऐसे में कुणाल ने हार्दिक को लेकर एक मज़ेदार  खुलासा किए है. जिसमे हार्दिक को कुणाल ने कैरिबियाई बताया है.

हार्दिक को काला बोलने पर होता था बवाल

krunal and hardik pandya
pandya brothers ( pic source-google )

दरअसल कुणाल ने एक कार्यक्रम ‘वॉट द डक’ में कहा कि हार्दिक बचपन से ही वेस्ट इंडीयन (कैरेबियाई) की तरह दिखाई देता है. क्रुणाल ने कहा, ‘जब कभी उसे (हार्दिक) कोई काला कहकर बुलाता था, तो मेरी मां उनके साथ लड़ने लगती थी कि वह काला नहीं है. मैं हमेशा मां को कहता था कि आप क्यों  लड़ रही है आपका बेटा काला है और ऐसे में अगर कोई उसे काला कहकर बुलाता है, तो वह गलत नहीं हैं.’

2003 में चकमा खा गयी थी केन्या की टीम 

pandya brothers
pandya brothers ( pic source-google )

जिसके बाद कुणाल ने साल 2003 के एक मज़ेदार किस्से की बात सुनायी. जिसमे केन्याई खिलाड़ी हार्दिक को देखकर खा गये थे चकमा. उन्होंने सोचा हार्दिक कैरिबियाई है भारतीय नहीं. क्रुणाल ने कहा कि ‘एक बार केन्या की क्रिकेट टीम वर्ल्ड कप 2003 से पहले बड़ौदा में प्रैक्टिस करने आई थी. केन्या के खिलाड़ी बस की प्रतीक्षा कर रहे थे. हार्दिक उस समय कैरेबियन बच्चे की तरह दिखता था, न कि भारतीय.’

और पढ़िए:- क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने इस खिलाड़ी पर खेला दांव, भारत दौरे पर बनाया ऑस्ट्रेलिया-ए का कप्तान

कृणाल ने आगे कहा, ‘बड़ौदा में बच्चे केन्या के खिलाड़ियों से ऑटोग्राफ लेना चाहते थे, लेकिन कोई भी खिलाड़ी उन्हें ऑटोग्राफ नहीं दे रहा था. अचानक, उन्होंने हार्दिक को देखा और सभी के बीच, उन्होंने हार्दिक को अकेले ऑटोग्राफ दिए, क्योंकि उन्हें लगा कि हार्दिक पंड्या उनके देश से है. इस कारण उन्होंने इसे ऑटोग्राफ दिए.’

इस तरह ये दोनों भाई मैदान के अंदर से लेकर बाहर तक मौज मस्ती करते हुए नजर अआते रहते है. जिसके कारण अजीबो-गरीब मजेदार किस्से लोगो को सुनने को मिलते है.

दोनों भाई है शानदार हरफनमौला खिलाड़ी 

pandya brothers
pandya brothers ( pic source-google )

गौरतलब है को कि हार्दिक और क्रुणाल दोनों भाई के खेलने में काफी समानता है. दोनों ही ऑलराउंडर हैं. क्रुणाल ने मुंबई इंडियंस की ओर से खलते हुए 39 मैचों में 29.05 की औसत से 708 रन बनाए हैं. जबकि इतने ही मैचों में 28 विकेट भी चटकाए हैं. हार्दिक ने 50 मैचों में 23.79 की औसत से 666 रन, जबकि 28 विकेट भी निकाले हैं.